Hindi Story : 3 वर्षीय सिया के गायब होने के अगले दिन ही पुलिस ने एक बच्चे की अधजली लाश बरामद की थी, जिसे सिया के घर वालों ने पहचानने से इनकार कर दिया था. जिस से पुलिस के लिए यह केस चुनौती बन गया था. लेकिन जब बाद में पुलिस को इस अज्ञात लाश की डीएनए रिपोर्ट मिली, उस से न सिर्फ सिया के केस का खुलासा हुआ बल्कि...
16 अगस्त, 2021 को थाना सिविललाइंस, मुरादाबाद को एक रजिस्टर्ड डाक मिली, जो विधिविज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ से भेजी गई थी. वह एक डीएनए रिपोर्ट थी. जिस में बताया गया था कि सिविललाइंस थाने में मुकदमा संख्या 922/18 धारा 363 आईपीसी के तहत जिस अज्ञात शव का सैंपल डीएनए जांच के लिए भेजा था, वह शव गौतम की लापता 3 वर्षीय बच्ची सिया का ही है. थाना सिविललाइंस को इस रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार था. इस रिपोर्ट के आते ही मुरादाबाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई थी.
यह जानकारी एसपी और सीओ के संज्ञान में आई तो उन्होंने तुरंत ही इस केस का खुलासा करने का आदेश दिया. यह मुरादाबाद नगर का 3 साल पुराना मामला था, जिस ने पूरे विभाग को हिला कर रख दिया था. अब से लगभग 3 साल पहले 5 सितंबर, 2018 को मुरादाबाद हैलट रोड झुग्गी निवासी गौतम पुत्र टुंगल सिंह की 3 वर्षीय बच्ची सिया घर के सामने खेलते समय अचानक गायब हो गई थी. पहले तो गौतम सिंह के परिवार ने अपने स्तर से बच्ची का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन जब उस का कहीं भी पता नहीं चला तो बाद में 6 सितंबर, 2018 को थाना सिविललाइंस में बच्ची के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिस को सिविललाइंस थाने में मुकदमा संख्या 922/18 धारा 363 आईपीसी बनाम अज्ञात के नाम पंजीकृत किया गया था.