Gurugram Crime News : एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिस ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. जहां एक पति ने पत्नी से शराब के लिए पैसै मांगे तो पत्नी के मना करने पर वह कातिल बन गया. आखिर क्या शराब के पैसे के लिए ही पति कातिल बना या और कुछ भी था इस हत्या के पीछे का राज. चलिए जानते  हैं, इस क्राइम से जुड़ी पूरी स्टोरी को विस्तार से

यह सनसनी घटना 13 सितंबर, 2025 को हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 15 के पार्ट 2 स्थित पटेल नगर से सामने आई है. जहां पति करण सिंह ने अपनी पत्नी धन्नी उर्फ पपीता से शराब के लिए पैसे मांगे तो धन्नी ने साफ मना कर दिया. इस  से पति बौखला गया और उस पर चाकू से हमला करने लगा. वह बचाव के लिए भागी, लेकिन गुस्से में बौखलाए पति ने पत्नी का पीछा करके लगातार चाकू से हमला कर कत्ल कर डाला.

राहगीरों की सूचना पा कर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि धन्नी की मौत हो चुकी थी. जांच के बाद पुलिस ने महिला उस का शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी पति को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.

पुलिस के अनुसार, धन्नी मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली थी. वह अपने पति करण और बच्चों के साथ गुरुग्राम के पटेल नगर में रह कर घरेलू सहायिका का काम किया करती थी. मृतका के भतीजे संजय ने बताया कि शनिवार को उस का फूफा दिल्ली से गुरुग्राम आया था. वह शराब का आदी थी. हमेशा बुआ धन्नी से शराब के लिए पैसै मांगा करता था. अगर वह नहीं देती तो झगड़ा और मारपीट किया करता था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
₹ 399₹ 299
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
₹ 1239₹ 799
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...