Heart Touching Story : भारत में क्रिकेट के दीवानों की कमी नहीं है. उन्हीं में एक हैं चंडीगढ़ के धर्मवीर दुग्गल, जिन्होंने क्रिकेट से जुड़े तमाम रिकौर्ड अपने संग्रह में जुटाए हैं. ब्रिटेन के बटारसी में रहने वाली 24 वर्षीय इमा किरबी डिज्नीलैंड की परियों की तरह दिखना चाहती है, आज से नहीं बचपन से. इस के लिए वह अपनी ड्रेसेज पर मोटी रकम खर्च करती है. उसे इस रूप में देख कर कौन, कैसे, क्या रिएक्ट करता है, इस की उसे कोई परवाह नहीं. बस, वह खुद को बहुत स्पैशल महसूस करती है. साथ ही ऐसा कर के उसे अपने आसपास की दुनिया मैजिकल लगती है.

दरअसल, इमा जब 3 साल की थी तभी फ्लोरिडा में डिज्नी वर्ल्ड की शुरुआत हुई थी. जब वह अपने परिवार के साथ डिज्नी वर्ल्ड घूमने गई तो वहां की मैजिकल दुनिया और परियों टिंकरबेल, स्लीपिंग ब्यूटी, रेपुंजल वगैरह को देख कर हैरत में रह गई. उस मासूम के मन में चाह उठी कि काश! वह भी उन्हीं परियों की तरह रहे. खास बात यह कि वह अपना यह सपना सालोंसाल पाले रही.इमा ने अपने बचपन के सपने को पूरा करने के लिए अपना बिजनैस शुरू किया.
नाम रखा वंस अपौन ए टाइम पार्टीज. इसी बिजनैस की बदौलत उस ने अपने बचपन के सपनों को हकीकत में बदला. इमा ने 30 बच्चों का ग्रुप बना रखा है. वह परी बन कर एक म्युजिकल इंस्ट्रूमेंट के संगीत के साथ डिज्नी फिल्मों के गाने गाती है. वह अपने इस कार्यक्रम से प्रत्येक 2 घंटे के अंदर 170 पाउंड कमाती है.इमा अपने इस कार्यक्रम के जरिए छोटेछोटे बच्चों को कुछ शानदार यादें देना चाहती है. वह खुद भी डिज्नी की कहानी और फिल्मों को बहुत पसंद करती है. इमा का कहना है कि लोग भले ही उस के कार्यक्रम का मजाक बनाते हों, लेकिन बच्चे उसे परी मानते हैं और हाथ हिला कर हाय बोलते हैं.


 
 
 
            



 
                
                
                
                
                
                
                
               
 
                
                
               
