Motivational Story: एक टांग कटने के बाद भी शुभरीत ने हार नहीं मानी और एक टांग से ही अब वह ऐसा डांस करती है कि दो टांगों वाले देख कर हैरान रह जाते हैं....

कुछ दिनों पहले तक पंजाब के जिला संगरूर के छोटे से गांव झुंडा के बारे में कोई कुछ    नहीं जानता था. शायद ही    किसी ने इस गांव का नाम सुना हो.  लेकिन आज इस गांव की एक बेटी की वजह से झुंडा गांव को देश के लोग ही नहीं, पूरी दुनिया के लोग जानने लगे हैं. झुंडा गांव में ही रहते थे सरदार परमजीत सिंह घुम्मण. उन के परिवार में धर्मपत्नी चरणजीत कौर के अलावा 2 बेटियां थीं, शुभरीत कौर और सुरमीत कौर. बड़ी बेटी शुभरीत कौर का जन्म 22 अप्रैल, 1986 को हुआ था.

अपनी पढ़ाई गांव के प्राइमरी स्कूल से शुरू कर के शुभरीत ने अमरगढ़ के सरकारी सीनियर सेकैंडरी स्कूल से दसवीं पास की. इस के बाद कस्बा गज्जण माजरा के पायनियर पब्लिक स्कूल से बारहवीं किया और जीएनएम का कोर्स करने चंडीगढ़ से आ गई. अपना यह कोर्स पूरा करने के बाद उस ने बीएससी (नर्सिंग) में दाखिला ले लिया. सरदार परमजीत सिंह का सन 2000 में देहांत हो गया. इस तरह पति के अचानक साथ छोड़ देने से चरणजीत कौर को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. फिर भी हर परेशानी का उन्होंने डट कर मुकाबला किया. वह अपनी बेटियों को उन की रुचि के अनुरूप पढ़ालिखा कर समाज में उचित स्थान दिलाना चाहती थीं. उन्हें अपनी बड़ी बेटी शुभरीत से बहुत उम्मीदें थीं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
₹ 399₹ 249
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
₹ 1239₹ 699
सब्सक्राइब करें

बुकलेट की सुपर डील!

(डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन + बुकलेट!)
₹ 1514₹ 899
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...