Domestic Dispute: इंसपेक्टर अमित कुमार की पत्नी दीपमाला ने अपनी छोटी बहन मधु और बहनोई दीपक के बीच बनी खटास को दूर करने की कोशिश की. लेकिन उन्हें क्या पता था कि रिश्तों का यह बदरंग चेहरा एक दिन उन के ही परिवार के लिए खौफनाक बन जाएगा.

अमित कुमार आबकारी विभाग में इंसपेक्टर थे, उन के पास अपनी कार थी. औफिस टाइम के बाद वह शाम 7 बजे तक उत्तमनगर स्थित अपने घर पहुंच जाते थे. उस दिन भी वह रोजाना की तरह 7 बजे घर पहुंच गए थे. कार गैरेज में खड़ी कर के उन्होंने पत्नी दीपमाला को फोन किया कि मार्केट से कुछ मंगाना तो नहीं है. पत्नी के फोन पर घंटी तो जा रही थी, लेकिन वह फोन नहीं उठा रही थी. अमित ने सीढि़यां चढ़तेचढ़ते उन्हें दोबारा फोन किया. लेकिन इस बार भी पत्नी ने फोन नहीं उठाया. उन का फ्लैट दूसरी मंजिल पर था. सीढि़यां चढ़ कर वह फ्लैट के दरवाजे पर पहुंच गए.

उन के फ्लैट का ताला बंद था. दरवाजे पर ताला लगा देख कर उन्होंने सोचा कि दीपमाला शायद बच्चों के साथ बाजार गई होंगी. दीपमाला के पास २ फोन थे. अमित ने दूसरे नंबर पर भी २ बार फोन किया, लेकिन दीपमाला ने फोन रिसीव नहीं किया. अमित कुमार दिल्ली के आईटीओ पर स्थित चीफ कमिश्नर एक्साइज एंड सर्विस टैक्स कार्यालय में इंसपेक्टर थे. इस से पहले उन की पोस्टिंग दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर थी. वहां से 4-5 महीने पहले ही उन का कमिश्नर औफिस में ट्रांसफर हुआ था. वह अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ उत्तमनगर के मोहनगार्डन  के जे ब्लौक के एक फ्लैट में किराए पर रह रहे थे. उन की गृहस्थी हंसीखुशी के साथ चल रही थी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
₹ 399₹ 249
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
₹ 1239₹ 699
सब्सक्राइब करें

बुकलेट की सुपर डील!

(डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन + बुकलेट!)
₹ 1514₹ 899
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...