Film Story : टाइगर श्रौफ की डेब्यू फिल्म हिरोपंती बौक्स औफिस में हिट गई थी. हिरोपंती में टाइगर के साथ एक्ट्रेस कृति सेनन भी थी. इस फिल्म व टाइगर और कृति की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया था. एक बार फिर से बड़े परदे पर टाइगर श्रौफ और कृति सेनन की जोड़ी लौंच होने वाली है. टाइगर और कृति की जोड़ी उन की आने वाली एक्शन फिल्म ‘गणपत’ में दिखाई देगी. आने वाली फिल्म ‘गनपत’ में 2 फीमेल एक्ट्रेस को जगह मिलने वाली है. कृति सेनन के अलावा फिल्म में दूसरी फीमेल एक्ट्रेस एली अवराम को गणपत के लिए साइन किया गया है.
एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के मेकर्स ने दूसरी एक्ट्रेस को साइन किया और घोषणा की कि, ‘गणपत के मेकर्स को अपनी दूसरी हीरोइन मिल गई है. अदाकारा एली अवराम गणपत में अहम किरदार निभाती दिखेंगी. एली अक्तूबर से गणपत की शूटिंग शुरू कर सकती हैं. टाइगर और कृति की तरह की एली का भी फिल्म में स्पेशल लुक होगा, जो जल्द ही रिलीज किया जा सकता है.’ टाइगर श्रौफ स्टारर इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल करेंगे, जिन्होंने कुछ समय पहले ऋतिक रोशन के साथ ‘सुपर 30’ जैसी सुपरहिट फिल्म दी है. फिल्म गणपत एक फ्यूजरिस्टिक स्टोरी होगी, जिस की कहानी 2090 में सेट है. फिल्म के लिए मेकर्स खास तरह के सेट तैयार करा रहे हैं ताकि दर्शकों को शिकायत करने का मौका ना मिले.
बीते कुछ दिनों पहले फिल्म गणपत को ले कर एक बुरी खबर आई थी. खबर के अनुसार फिल्म की स्टोरी लीक हो गई. इस लीक हुई स्टोरी के अनुसार फिल्म ‘गणपत’ में टाइगर श्रौफ के पिता एक फाइटमास्टर का किरदार अदा करेंगे, जिन का खून उन के साथ रहने वाले लोगों के द्वारा कर दिया जाएगा. टाइगर को जब इस बात की जानकारी मिलेगी तो वो अपने पिता के दुश्मनों से पिता की मौत का बदला लेंगे. खबरें हैं कि टाइगर फिल्म ‘गणपत’ में बेहद खूंखार अवतार में दिखाई देंगे. टाइगर श्रौफ की एक्शन फिल्में बौक्स औफिस पर जमकर कमाई करती हैं, जिस कारण मेकर्स उन पर करोड़ों का दांव लगाने से कतराते नहीं हैं. टाइगर की हर फिल्म ही सिर्फ उन के दर्शकों को ही नहीं बल्कि सभी को पसंद आती है.