कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सीरीज ‘कर्मा कालिंग’ (Karmma Calling) में रवीना टंडन (Raveena Tandon) एक करोड़पति बिजनेसमैन की पत्नी इंद्राणी कोठारी का किरदार निभा रही हैं जिसने खुद को बचाने के लिए एक बेकसूर इंसान को जेल भिजवाया था. उसकी जिंदगी में संकट तब आता है जब उसका सामना कर्मा तलवार (Namrata Seth) नाम की लड़की से होता है.

प्रोड्यूसर: रैट फिल्म्स

निर्देशक: रुचि नारायण

निर्माता: रुचि नारायण, आशुतोष शाह और ताहिर शब्बीर

लेखक: रुचि नारायण, माइक केली, पूर्वा नरेश और जोए फैजियो

ओटीटी: डिज्नी प्लस हौटस्टार

कलाकार: रवीना टंडन, नम्रता सेठ, विक्रमजीत विर्क, वरुण सूद, रोहित राय, विराफ, गौरव शर्मा, देवांग्शी सेन आदि

पहला एपिसोड

इस वेब सीरीज का पहला एपिसोड काफी बिखरा हुआ है. वेब सीरीज की शुरुआत में ही कहानी अपने मकसद से भटकी हुई नजर आई. स्टोरी सत्यजीत मेहरा और इंद्राणी कोठारी के बीच रंजिश से जुड़ी है. सत्यजीत मेहरा की भूमिका रोहित राय (Rohit Roy) ने निभाई है. वहीं इंद्राणी कोठारी का रोल रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने किया है.

सत्यजीत मेहरा की मौत का बदला लेने उस की बेटी कर्मा तलवार (नम्रता सेठ) बन कर सामने आती है. उस का अतीत पहले ही एपिसोड में इतनी जल्दी डायरेक्टर ने दिखाने का प्रयास किया तो उस के कलाकारों के मेकअप की वजह से क्राइम स्टोरी का पहला एपिसोड दर्शकों के सामने पिटा हुआ नजर आया.

डायरेक्टर ने वेब सीरीज के पहले एपिसोड से कई ऐतिहासिक गलतियां की हैं, जिस में सैक्स सीन वाला एपिसोड तो वाकई बेहूदा है. इंद्राणी कोठारी के पति कौशल कोठारी को कोस्ट साइड होटल के कमरे में सत्यजीत मेहरा की पर्सनल सेके्रट्री डौली भाटिया (बलूचा) के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए दिखाया गया है.

आप को जान कर हैरानी होगी कि ऐसा वह अंडरवियर पहन कर करता है. यानी वेब सीरीज की डायरेक्टर रुचि नारायण ने पूरी तरह से दर्शकों के जेहन में जबरिया सैक्स सीन की आड़ में दूसरे एपिसोड में जाने के लिए मजबूर करने का प्रयास किया.

दूसरा हैरानी वाला किस्सा यह भी है कि इंद्राणी कोठारी, जो अलीबाग की बिलेनियर है, वह करवा चौथ का व्रत चौपर में बैठ कर तोड़ती है. इस के लिए कई बिलेनियरों को बुलाया जाता है. लेकिन चौपर में कोठारी और उस के होने वाले पार्टनर ही सवार होते हैं.

वेब सीरीज में करीब डेढ़ दरजन प्रमुख पात्र हैं, इस कारण डायरेक्टर उन सभी के रोल पहले पार्ट में दिखाने की कोशिश में निरंतरता को बनाने में सफल नहीं हो सकी है. वेब सीरीज की शुरुआत मुंबई के तट किनारे इंद्राणी के बेटे अहान कोठारी और कर्मा तलवार की सगाई की पार्टी से शुरू होती है. लेकिन, अंत कर्मा के जगहजगह बिखरे और कमजोर बैंकग्राउंड वाइस ओवर से होता है.

karmma-calling-raveena

दूसरा एपिसोड

कर्मा कालिंग का दूसरा एपिसोड चौपर उतरने से फिल्माया गया है. इस में डायरेक्टर से पहली चूक होती है. वह हवा में उड़ते हुए जैन मुल्ला के चौपर का शौट जिस रंग का दिखाता है, लैंड होते समय उस का कलर ही बदल जाता है. यहां घोड़े पर खेले जाने वाले पोलो गेम कोठारी कप के दौरान दूसरे पार्ट के मुख्य किरदार निखिल सेठिया की एंट्री होती है.

आम जनता बैंक स्कैम के दूसरे पार्ट के किरदार जो मैनेजर रहता है. अब वह कौशल कोठारी का वेल्थ मैनेजर बन जाता है. वह कर्मा तलवार के पिता सत्यजीत मेहरा (रोहित राय) की बदौलत ही कौशल कोठारी के करीब पहुंचता है. कई किरदारों के बारे में कई एपिसोड पर इंद्राणी कोठारी की इवेंट मैनेजर कर्मा तलवार को बताती है. यह कई जगह दिखने मिलती है.

यानी वेब सीरीज में कई जगह कर्मा तलवार का फ्लैशबैक और उस में इंद्राणी कोठारी की इवेंट मैनेजर की कहानी दिखाने के कारण यह कई जगह दर्शकों को निराश करती है. वेब सीरीज में बोंबिल कैफे के कर्ज में डूबे मालिक और उस के 2 बेटों वेदांत कोहली (रचित सिंह) और आदर्श कोहली के जरिए उसे लंबा करने का प्रयास डायरेक्टर ने किया है.

इंद्राणी कोठारी को कर्मा तलवार पर शक रहता है. वह अपने करीबी सिपहसालार समीर को उस की रिपोर्ट जुटाने का टारगेट देती है. इस बात को ले कर भी थोड़ी कहानी जगहजगह बढ़ाई गई है.

जाने खान की कंपनी के जरिए शेयर बाजार में रसूखदारों की जमा रकम को कर्मा तलवार लगवा देती है. निखिल सेठिया बिना सोचे ऐसा कर देता है. कर्मा तलवार के कहने पर जाने खान रियल एस्टेट के बजाय पैसा एआई तकनीक पर निवेश करने का खुलासा करता है, जिस के बाद शेयर बाजार धड़ाम कर के गिर जाता है. इस में निखिल सेठिया को काफी नुकसान होता है.

इधर, उन का पैसा गुपचुप तरीके से शेयर बाजार में लगाने की जानकारी कर्मा तलवार उस के ग्राहकों को लीक कर देती है. इस पूरी साजिश की तैयारी को बारीकी से पेश करने में डायरेक्टर बेहद नाकाम साबित हुई है.

तीसरा एपिसोड

‘कर्मा कालिंग’ के तीसरे एपिसोड की शुरुआत भी सिंबा नाम के पालतू कुत्ते से होती है. यह पहले उस के पास था, जिसे वेदांत ने पाल रखा है. वह बचपन में उस के साथ रहता था. पिता सत्यजीत मेहरा के जेल जाने के बाद उस को वह रख लेता है.

सिंबा से भी दर्शक डायरेक्टर की चूक महसूस करते हैं. जब वह बचपन में थी तब 5-6 साल की थी. डायरेक्टर यह भूल गई कि कुत्ते की औसत उम्र ही 15 साल होती है. वहीं कर्मा जोकि छद्म नाम होता है, उसे दिखाया गया है. असली नाम अंबिका था, यह राज जाने खान जानता है. जाने खान उस को बदला लेने में तकनीकी सहयोग करता है. क्योंकि कर्मा तलवार के पिता ने उसे बिजनैस खोलने में मदद की थी. इसलिए वह इस कर्ज को चुकाने के लिए उस की बेटी को मदद करता है.

तीसरे एपिसोड में मुजम्मिल सैयद की एंट्री होती है. वह पब्लिक प्रोसीक्यूटर होता है, जिस कारण कर्मा तलवार के पिता सत्यजीत मेहरा को सजा दिलाता है. सत्यजीत मेहरा की कई चिट्ठियों में यह राज उजागर हुआ है. इस एपिसोड में भी कोई उत्साह, रोमांच, सस्पेंस और ड्रामा की कमी दर्शकों को खलेगी.

एपिसोड को रुचिकर बनाने के लिए कर्मा तलवार के जरिए सैक्स स्कैंडल डाला गया है. दरअसल, मुजम्मिल सैयद ने एक नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे. हालांकि डायरेक्टर सीन में उस लड़की को नाबालिग साबित करने में दूरदूर तक नाकाम रही. बिस्तर में नग्न अवस्था में दिख रही नाबालिग को दिखाते हुए उसे सैक्स स्कैंडल का नाम दिया गया है.

मुजम्मिल सैयद कानून मंत्री बनना चाहता है, जिसे वहां तक पहुंचाने के लिए कौशल कोठारी सहयोग करता है. उस के इन अरमानों पर कर्मा तलवार सैक्स वीडियो की आड़ में ऐसा होने नहीं देती. सैक्स वीडियो में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिस को देख कर ओटीटी का दर्शक रोमांचित हो जाए.

इसी एपिसोड में इंद्राणी कोठारी के बेटे अहान कोठारी (वरुण सूद) का भी फ्लैशबैक डाला गया. उस की चीयर लीडर दोस्त सारा के भाई के होटल में कर्मा तलवार ले जाती है. वहां उसे देख कर वह उतावला हो जाता है और हमला कर देता है. दुर्घटना में जख्मी सारा व्हीलचेयर पर आ जाती है. इसी एपिसोड में अहान के दोस्त कृष नथानी (मासी वली) की एंट्री होती है.

ये भी पढ़ें – ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ रिव्यू: रोहित शेट्टी का दमदार कॉप यूनिवर्स

चौथा एपिसोड

वेब सीरीज का चौथा एपिसोड दया अम्मा पर केंद्रित है, जिस का वेब सीरीज में असल नाम सुनीता है. कर्मा तलवार को बचपन में जिस संप्रेक्षण गृह में भेजा गया था, वहां की वह प्रभारी थी. जिसे इंद्राणी कोठारी लालच दे कर बचपन में कर्मा तलवार के पिता के प्रति नफरत पैदा करने का काम करती है.

वह हीलिंग करने का काम जानती थी. इस शौक को इंद्राणी कोठारी बिजनैस में बदलने का बोलती है, जिस में वह मदद भी करती है. इस एपिसोड में भी दर्शकों को जोड़े रखने के लिए इंद्राणी कोठारी की सहेली डौली भाटिया की डायरेक्टर ने मदद ली है.

दिल्ली दौरे के दौरान इंद्राणी कोठारी का पति कौशल कोठारी फ्लैट में जा कर उस के साथ शारीरिक संबंध बनाता है. यहां भी डायरेक्टर ने कमजोर सैक्स सीन फिल्माया है.

इधर, अलीबाग में दया अम्मा के लिए आयोजित इवेंट में कर्मा तलवार हीलिंग के दौरान रिकौर्ड किए गए हाईराइज सोसायटी की महिलाओं की बातचीत को लीक कर देती है.

चौथा एपिसोड काफी बिखरा हुआ है, जिस में वेब सीरीज के दर्शकों को रोमांच पैदा नहीं कर सकेगा. इस एपिसोड में हाई सोसायटी के रिलीजन फीलिंग को पेश करने की डायरेक्टर ने नाकाम कोशिश की है.

इंद्राणी कोठारी की प्रौपर्टी में दया अम्मा को बंधक बनाया जाता है. यहां एक सीन इंद्राणी कोठारी से पूछताछ के लिए आई पुलिस टीम पर भी फिल्माया गया है, जिस में दिखाई गई मुंबई पुलिस की महिला कांस्टेबल की वरदी के अनुरूप चेहरे नहीं लिए गए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...