कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रवीना टंडन

बौलीवुड की मस्तमस्त गर्ल रवीना टंडन ने वेब सीरीज में इंद्राणी कोठारी की महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है. कमजोर स्क्रिप्ट के मुकाबले उस ने अपना अभिनय बखूबी दिखा कर कई हस्तियों को बौना साबित कर दिया. लेकिन, कई जगह दमदार डायलौग का अभाव उस के किरदार में दिखाई दिया.

रवीना टंडन बौलीवुड का चर्चित चेहरा रही है. हालांकि उस के साथ कई विवाद भी आते रहे हैं. जैसे 2005 में उस ने मैट्रीमोनियल साइट पर मानहानि का केस ठोक दिया था. क्योंकि उस की तसवीर लगा कर मैट्रीमोनियल साइट रिश्ते तय कर रही थी.

इसी तरह अमेरिका में भारत के स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान भी उस के साथ एक व्यक्ति ने नशे में दुव्र्यवहार किया था. रवीना टंडन का घराना पहले ही फिल्म जगत से जुड़ा हुआ है. उस के पिता फिल्म निर्माता रहे हैं. इस के अलावा 'शोले’ फिल्म में सांभा का किरदार निभाने वाले दिवंगत मैक मोहन रिश्ते में रवीना टंडन के मामा थे.

raveena-karmma-calling

रवीना का जन्म 26 अक्तूबर, 1974 को मुंबई में हुआ है. उस ने विज्ञापन फिल्मों के जरिए करिअर की शुरुआत की थी. फिल्म में काम करने के कारण रवीना टंडन को मीठीबाई कालेज में स्नातक की पढ़ाई बीच में छोडऩी पड़ी थी. क्योंकि उस की चर्चा के चलते कालेज में सुरक्षा इंतजाम को ले कर कई बार प्रबंधन को मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.

रवीना टंडन की पहली फिल्म 'पत्थर के फूल’ 1992 में रिलीज हुई थी. 'कर्मा कालिंग’ वेब सीरीज में वह अहान कोठारी की मां का रोल अदा कर रही है. वह कोठारी चैरिटी संस्था भी चलाती है, जिस में अनाथ बच्चियों को ले कर बड़े लोगों के नजरिए को उस में दिखाया गया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...