दिल्ली पुलिस की नजर में साइबर अपराध किस तरह के हैं, जिसे ले कर उन के पास शिकायतें मिलती हैं?

मूलत: साइबर अपराधी की श्रेणी इस प्रकार है—

सोशल मीडिया क्राइम: सोशल मीडिया पर फरजी प्रोफाइल बनाने के लिए आम वेबसाइट/ऐप जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, लिंक्डइन आदि प्रयोग किए जाते हैं. साइबरस्टाकिंग, साइबरबुलिंग, हैकिंग, सेकस्टिंग, अवैध चीजें खरीदना, फरजी प्रोफाइल बनाना, नकली औनलाइन दोस्ती सोशल मीडिया साइबर क्राइम के कुछ उदाहरण हैं.

औनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी साइबर क्राइम: इस में औनलाइन धोखाधड़ी के विभन्न रूप शामिल हैं, जैसे फिशिंग घोटाले, पहचान की चोरी, अग्रिम शुल्क धोखाधड़ी, औनलाइन नीलामी धोखाधड़ी और निवेश धोखाधड़ी.

दिल्ली पुलिस ने साइबर अपराध से निपटने के लिए क्या इंतजाम किए हैं?

साइबर क्राइम सेल/यूनिट व साइबर थानों की स्थापना की गई है. साइबर क्राइम दर्ज करने की प्रक्रिया मजबूत की गई है जैसे एनसीआरपी पोर्टल, व www.cybercrime.gov.in

औनलाइन वित्तीय साइबर धोखाधड़ी हेल्पलाइन 1930.

एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत का क्लस्टर एनालिसिस कर के नए साइबर क्राइम करने के तरीकों की रणनीति तैयार की जाती है. साइबर क्राइम के उभरते हौटस्पौट की पहचान कर के उन के खिलाफ संयुक्त अभियान किया जाता है. अन्य एजेंसियों जैसे एफआईयू, एसएफआईयू, ईडी के सहयोग से क्रौस बौर्डर साइबर क्राइम पर अंकुश लगाया जाता है.

24 घंटों के अंदर साइबर वित्तीय धोखाधड़ी की एफआईआर व शिकायतें बैंकों के पास नियमित रूप से पहुंच रही हैं. आईएफएसओ यूनिट द्वारा 1930 हेल्पलाइन पर साइबर वित्तीय धोखाधड़ी की लौगबुक का कार्य पूरा हो गया है और लौग जेनरेट होने शुरू हो गए हैं.

बैंकों को अवकाश के दिनों में निर्बाध रूप से सेवा प्रदान करने के विषय में और साइबर वित्तीय धोखाधड़ी से संबंधित शिकायत की प्राप्ति व धोखाधड़ी वाले धन को अवरुद्ध करने के लिए 1930 पर काल प्राप्त करने के बीच के अंतराल को कम करने के विषय में आई4सी, एमएचए और आईएफएसओ यूनिट द्वारका, दिल्ली द्वारा विमर्श के लिए आरबीआई और बैंकों से गोष्ठी की गई व सभी बैंकों व वौलेट/एनपीसीआई को एक प्लेटफार्म पर ला कर कौमन काल सेंटर बनाने की सहमति बनी है, जिस का प्रपोजल तैयार किया जा रहा है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...