रिसैप्शनिस्ट ने डिसूजा से पूछा कि क्या वह बेंगलुरु के लिए जा सकता है? एक महिला पैसेंजर कैब से गोवा से बेंगलुरु जाना चाहती है.
7 जनवरी को रविवार का दिन था, अमूमन डिसूजा संडे को अपने परिवार के साथ ही रहता था. आमतौर पर डिसूजा अपनी कैब इतनी दूर नहीं ले जाता था, लेकिन डिसूजा को नाइट शिफ्ट बहुत पसंद थी. रात को कैब चलाना उसे अच्छा लगता था. क्योंकि तब सड़कें खाली हुआ करती हैं.
क्योंकि पैसेंजर को बेंगलुरु छोड़ कर उसे वापस आना था, इसलिए डिसूजा ने वापसी का किराया भी जोड़ कर कुल 30 हजार रुपए की मांग की थी. साथ ही उस ने यह भी कहा था कि चूंकि उसे गोवा अकेले वापस आना है, इसलिए वह अपने साथ एक साथी ड्राइवर को भी ले कर आएगा. इस के बाद सौदा तय हो गया.
इस के बाद सूचना सेठ के कहने पर रिसैप्शनिस्ट ने कैब ड्राइवर से कहा कि वह ठीक 12 बजे अपनी कैब ले कर होटल पहुंच जाए.
इस बीच 10 जनवरी, 2024 को मासूम चिन्मय की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई थी. पोस्टमार्टम करने वाले डा. कुमार नाइक के अनुसार बच्चे का गला घोंट कर हत्या की गई थी. रिपोर्ट के अनुसार तकिया या तौलिए का इस्तेमाल गला घोंटने के दौरान किया गया था. बच्चे का चेहरा और छाती सूजी हुई थी और उस की नाक से खून भी बह रहा था.
पुलिस ने क्राइम सीन क्यों किया रीक्रिएट
12 जनवरी, 2024 को गोवा पुलिस (Goa Police) सूचना सेठ को ले कर क्राइम स्पौट गोवा के सोल बनयान ग्रांड होटल के कमरा नंबर 404 में पहुंची.