Assam News : एक ऐसा क्राइम जिस ने सभी को हिला कर रख दिया है. जिस में एक पति अपनी ही पत्नी का कटा हुआ सिर ले कर थाने पहुंच जाता है. थाने में पुलिस वाले उस के हाथ में एक महिला का सिर देख कर दंग रह जाते हैं, इस के बाद पूरे थाने मे अफरातफरी मच जाती है. आखिर पति अपनी पत्नी को मार कर थाने क्यों पहुंचा, वह भागा क्यों नहीं? इस घटना पर सवाल उठता है कि पत्नी ने ऐसा क्या किया था कि पति ने उस का सिर ही धड़ से अलग कर दिया ?
यह घटना असम के चिरांग जिले की है, जहां बितीश हाजोंग नाम का एक युवक ने अपनी ही पत्नी बैजंती की गला काटकर हत्या कर दी और उस के कटे हुए सिर को ले कर खुद पुलिस थाने पहुंच गया. इस खौफनाक घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इस के बाद पुलिस ने तुरंत आरोपी बितीश हाजोंग को अरेस्ट कर लिया.
इस घटना के पीछे घरेलू विवाद बताया जा रहा है. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां मृतका बैजंती का धड़ मिला. पुलिस ने उस के धड़ को अपने कब्जे में ले लिया. घटनास्थल की जरूरी काररवाई करने के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया.
चिरांग जिले की एसपी रश्मि रेखा के अनुसार, “जब तक पूरी जांच प्रक्रिया नहीं हो जाए, हम फिलहाल अभी कुछ नहीं कह सकते है. यह मामला अभी अधूरा है. गांव के स्थानीय लोगों ने बताया है कि आरोपी बितीश हाजोंग एक दिहाड़ी मजदूर है और उसे शराब पीने की बुरी लत है. इसी वजह से उस का अपनी पत्नी बैजंती से अकसर झगड़ा होता रहता था”.