Haryana Crime News : एक ऐसी हैरान कर देनी वाली घटना सामने आई है, जिस ने हर किसी को हैरान कर रख दिया. यहां एक पति ने करवा चौथ के दिन ही पत्नी को आग लगा दी और बेटी पर भी तेल छिड़क दिया. आखिर ऐसी क्या वजह थी कि करवा चौथ के दिन ही पति ने यह खौफनाक कदम उठाया. क्या यह सब पति की सोची समझी साजिश थी या और कोई वजह? इस दर्दनाक घटना के पीछे की पूरी कहानी जानने के लिए आगे पढ़िए पूरी रिपोर्ट
यह घटना हरियाणा के रेवाड़ी से सामने आई है. जहां नशे के आदी मनोज ने अपनी पत्नी अनीता और बेटी को भी जिंदा जला दिया, फिर खुद को भी आग लगा ली. दर्दनाक यह हुआ कि अनीता ने उसी दिन पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था. रात को मनोज करीब साढ़े 8 बजे घर आया था, तब पत्नी ने देखा कि वह शराब के नशे में है तो पत्नी ने कहा कि कम से कम आज तो शराब नहीं पीते. इसी बात को ले कर मनोज अनीता से झगड़ा करने लगा और मारपीट भी शुरू कर दी.
इस के बाद रात करीब 11 बजे झगड़े के दौरान पति ने आपा खो दिया. गुस्से में उस ने घर में रखे थिनर को पत्नी अनीता पर उड़ेल दिया और आग लगा दी.
अपनी मम्मी को जलता देख बड़ी बेटी उसे बचाने दौड़ी, तो आरोपी ने उस पर भी थिनर डालकर आग लगा दी. इस के बाद उस ने खुद को भी आग के हवाले कर लिया.