कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खोजी कुत्ता शव को सूंघ कर भौकता हुआ शराब ठेके तक गया. वहां वह चक्कर लगाता रहा. उस के बाद वापस आ गया. पुलिस ने शराब ठेका मालिक दिनेश गुप्ता से पूछताछ की तथा शराब ठेके पर सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाले. इस में एक संदिग्ध ललित के घर में घुसते नजर आया. लेकिन सीसीटीवी कैमरा दूर लगा होने व अंधेरे के चलते फुटेज स्पष्ट नहीं हो सकी.

पुलिस अधिकारी अभी जांच कर ही रहे थे कि मृतका के पिता कालीचरन व मां जयदेवी घटनास्थल पर आ गई. बेटी का शव देख कर वे फफक पड़े. पुलिस अधिकारियों ने उन दोनो को धैर्य बंधाया और उन से बेटी की हत्या के संबंध में पूछताछ की.

सौतेली बेटी ने दिया सुराग

कालीचरन ने बताया कि उन की बेटी सरोजनी की हत्या दामाद ललित के छोटे भाई राजेश व उस की पत्नी अंजू देवी ने की है. दामाद व राजेश के बीच संपत्ति को ले कर कई बार विवाद हुआ था. संपत्ति के लालच में ही राजेश व अंजू ने मिल कर सरोजनी की हत्या की है.

पुलिस अधिकारियों ने ललित की 12 वर्षीय बेटी अनन्या से पूछताछ की तो उस ने बताया कि बगल में रहने वाले चाचा राजेश व चाची अंजू की मम्मीपापा से नहीं पटती थी. कुछ माह पहले दोनों में संपत्ति को ले कर विवाद हुआ था.

उस ने बताया जब से मम्मी (सौतेली मां सरोजनी) ब्याह कर घर आई थी, चाचाचाची खुश नहीं थे. छोटीछोटी बात पर झगड़ा करने की कोशिश करते थे. उन्होंने बाबा को भी पापा के खिलाफ कर दिया था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...