Crime Story: फोरैंसिक साइंस की पढ़ाई कर चुकी अमृता चौधरी यूपीएससी की पढ़ाई कर रहे रामकेश मीणा के प्यार में इतना डूब चुकी थी कि वह उस के साथ लिवइन रिलेशन में रहने लगी. इसी दौरान रामकेश ने उस के आपत्तिजनक स्थिति के वीडियो बना लिए थे. इन दोनों के बीच वीडियो डिलीट करने का मुद्दा ऐसा बवाल बना कि...
सुबह का वक्त था. मुरादाबाद की एक गैस एजेंसी पर गैस सिलेंडर लेने वालों की अच्छीखासी भीड़ लगी हुई थी. सुमित कश्यप ग्राहकों की गैस कौपी में एंट्री कर के अपने नौकर को इशारे से कह रहा था, ''इन्हें गैस का सिलेंडर दे दो.’’ नौकर सिलेंडर देने का काम कर रहा था.
दिन के 11 बजे तक सुमित और उस के नौकर को सांस लेने की फुरसत नहीं मिली. साढ़े 11 बजे के करीब भीड़ खत्म हुई तो सुमित ने लंबी सास भर कर कहा, ''सर्दी में भी पसीना आ गया है बनवारी. जा, अब चाय बनवा कर ले आ. हां, चाय में अदरक अच्छे से डलवाना और देख बिसकुट भी लेते आना.’’
''ठीक है भैया.’’ सुमित से 50 रुपए का नोट लेते हुए बनवारी बोला और एजेंसी से बाहर निकल गया. जैसे बनवारी बाहर निकला था, वैसे ही उलटे पांव लौट आया. सुमित कुरसी पर कमर सीधी करने के लिए पीछे झुका ही था कि फिर सीधा हो गया.
''क्या हुआ? तू वापस क्यों आ गया? क्या चाय की दुकान बंद है?’’
''अभी मैं वहां पहुंचा ही कहां हूं भैया, वो बात यह है कि बाहर एक युवती आप को पूछ रही है.’’
''सिलेंडर लेने आई होगी, अंदर भेज दे उसे.’’ सुमित ने लापरवाही से कहा.






