Extramarital Affair : आए दिन होने वाले शिकवेशिकायतों के बावजूद बबलू की जिंदगी 2 बीवियों संग राजीखुशी से गुजर रही थी. एक बार उस ने आधी रात में दूसरी बीवी को जब उस के प्रेमी की बांहों में देखा तो घर में ऐसा भूचाल आ गया कि...

रतलाम के दीनदयाल नगर के रहने वाले बबलू उर्फ संजय की दोनों बीवियों को अपनीअपनी सौतन के बारे में मालूम था. उस की पहली बीवी कुआंझागर गांव में बूढ़े सासससुर के साथ रहते हुए गृहस्थ जीवन गुजार रही थी, जबकि दूसरी पास के तेतरी गांव में रहती थी. संयोग से दोनों का नाम माया था. दूसरी बीवी पास में ही हुसैन समोसावाला के कौटेज पर चौकीदारी का काम करती थी, जहां बबलू भी चौकीदार था. दोनों की जानपहचान काम करते हुए करीब ढाई साल पहले हुई थी. बबलू उस की अल्हड़ जवानी और खूबसूरती पर फिदा हो गया था. जबकि दिलफेंक और बातूनी बबलू भी कुछ कम आशिकमिजाज नहीं था.

 

एक दिन बातोंबातों में उस ने बोल दिया, ''मेरी जिंदगी भी गजब की हसीन और माया से भरी हुई है. इधर भी माया, उधर भी माया.’’

''क्या मतलब हुआ इस का? चौकीदारी के काम में नईनई आई माया ने सवाल किया था.

''एक तुम माया हो और एक वह मोहमाया है...’’ बबलू बोला और वहां से चला गया. थोड़ी देर में ही उस के पास लौट आया... उस के दोनों हाथों में चाय का कप था.

''यह लो अब चाय के मजे लो!’’

''अरेअरे! तुम क्यों लाए, बोल देते मैं थर्मस में ले आती. वैसे एक बात कहूं, तुम हो मजेदार इंसान!’’ माया हंसती हुई बोली.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
₹ 399₹ 299
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
₹ 1239₹ 799
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...