Social Crime : एक बेटी की मां स्वाति को अपनी सहेली ज्योति से ऐसा प्यार हुआ कि वह अपने पति राजकुमार की भी उपेक्षा करने लगी. फिर एक दिन यह लेस्बियन रिश्ता उस के परिवार पर इतना भारी पड़ा कि…
समलैंगिकता की इस कहानी को पढऩे से पहले हमें समलैंगिक संबंधों को जानना जरूरी है. समान लिंग के लोगों के बीच रोमांटिक या यौन संबंध को समलैंगिक संबंध कहते हैं. यह एक समान लिंग के प्रति यौन आकर्षण या रूमानी पे्रम को दर्शाता है. समलैंगिकता की कहानी आज की कोई नई बात नहीं. बल्कि यह सदियों से चली आ रही है. समलैंगिक शादियां करना दूसरी और तीसरी सदी में आम बात थी. लेकिन पहले भी समाज में इस तरह की शादी वर्जित थी, जिस का आज भी समाज में चारों तरफ विरोध होता है.
एक ऐसी ही लेस्बियन प्रेम कहानी उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के थाना शीशगढ़ के गांव बंजरिया में सामने आई. 2 सहेलियों ने एकदूसरे से प्यार करते हुए एक मंदिर में शादी भी रचा ली. लेकिन उन का यह रिश्ता समाज और परिवार ने स्वीकार नहीं किया. बरेली के थाना क्षेत्र बंजरिया गांव निवासी राजकुमार की शादी अब से लगभग 9 साल पहले स्वाति के साथ हुई थी. राजकुमार एक किसान का बेटा था. वह गांव में रह कर ही खेतीबाड़ी करता था. हालांकि राजकुमार पढ़ालिखा था, उसी कारण शादी से पहले उस की उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी मिल गई थी.
स्वाति देखनेभालने में जितनी सुंदर और सौम्य थी, उस से कहीं ज्यादा फैशनेबल थी. उस में महत्त्वाकांक्षा कूटकूट कर भरी थी. स्वाति को शुरू से ही सिलाईकढ़ाई का शौक था. उसी शौक के चलते उस ने सिलाई और कढ़ाई को अपना करिअर चुना था. राजकुमार से शादी करने के बाद भी उस ने अपना वही काम चुना और अपने घर पर ही सिलाई की एक दुकान खोल ली थी. कुछ दिन बाद उस का सिलाई का काम ठीकठाक चल भी निकला था. स्वाति के एक ही बेटी थी, जिसे स्कूल भेजने के बाद वह अपने सिलाई के काम में लग जाती थी. उस का पति राजकुमार बाहर रह कर नौकरी करता था.
उसी दौरान उस की मुलाकात गांव की एक युवती ज्योति से हुई. ज्योति उस के पास अपना सूट सिलवाने के लिए आई थी. ज्योति को भी सिलाई के काम में रुचि थी. उस के सामने मजबूरी थी कि उस के परिवार वाले उसे सिलाई का काम सिखाने के लिए शहर नहीं भेजना चाहते थे. ज्योति ने स्वाति से मिल कर सिलाई सीखने की इच्छा जाहिर की. उस की इच्छानुसार स्वाति उसे सिलाई का काम सिखाने के लिए राजी हो गई. यह बात लगभग डेढ़ साल पहले की है. ज्योति तब से ही स्वाति के पास सिलाई का काम सीखने आ रही थी.
स्वाति और ज्योति कैसे बनीं लेस्बियन
स्वाति और ज्योति जैसे ही संपर्क में आईं तो पता चला कि दोनों की आदतें, विचार और शौक बिलकुल एक जैसे हैं. जिस के कारण जल्दी ही दोनों में गहरी दोस्ती हो गई. दोनों पूरे दिन मेहनत से काम करतीं, जिस के चलते उन्हें दिन गुजरने का आभास तक भी नहीं होता था. स्वाति का पति राजकुमार बाहर रह कर ही नौकरी करता था. यानी उस के परिवार वाले उस से अलग रहते थे. वह अपनी बच्ची के साथ घर में अकेली ही रहती थी. ज्योति के आ जाने से स्वाति की बोरियत भी खत्म हो गई थी. ज्योति के साथ स्वाति की घनिष्ठता हो जाने के बाद उस की दोस्ती धीरेधीरे प्यार में बदल गई.
उसी दौरान एक दिन ज्योति की नजर स्वाति के शरीर पर पड़ी. उस दिन स्वाति नहाने के लिए बाथरूम में गई तो वह तौलिया ले जाना भूल गई थी. जब वह स्नान कर चुकी तो उसे तौलिया का ध्यान आया. तब उस ने ज्योति से तौलिया पकड़ाने के लिए कहा. उस दौरान जैसे ही ज्योति की नजर उस के नग्न शरीर पर पड़ी तो उसे देखते ही उस के शरीर में अजीब सी सिहरन पैदा हो गई. स्वाति का खिंचा तना तन देख कर ज्योति देखती ही रह गई.
”भाभी, तुम्हारा शरीर इतनी उम्र में भी इतना खिंचातना है. क्या बात है?’’ ज्योति ने स्वाति की तारीफ की.
”अब तू अपना काम भी कर. क्या मेरे शरीर को नजर लगाएगी.’’ स्वाति ने हंसते हुऐ कहा.
उस दिन के बाद ज्योति स्वाति के शरीर की दीवानी हो चुकी थी. उस के बाद जब कभी भी वह उस के बारे में सोचती तो वह सपनों की दुनिया में खो जाती थी. ज्योति को प्राकृतिक सौंदर्य से बहुत लगाव था. वही प्राकृतिक सौंदर्य उस ने स्वाति के शरीर में देखा तो वह उस के पीछे पागल हो गई.
कभीकभी स्वाति के पास काम ज्यादा होता तो वह ज्योति को रात में ही अपनी घर पर रोक लेती थी. उस के सहयोग से वह अपना काम निपटा लेती थी. रात में काम खत्म करने के दौरान स्वाति उसे अपने साथ ही बैड पर सुला लेती थी. उसी सोने के दौरान कई बार स्वाति करवटें बदल कर ज्योति की ओर मुंह करके उस के शरीर की कोली भर लेती, जिस से ज्योति को बहुत अच्छा लगता था. ज्योति पहले ही इन पलों का इंतजार कर रही थी. उस के बाद ज्योति जानबूझ कर स्वाति के गहरी नींद में सोते ही उस के शरीर पर अपने हाथों का स्पर्श शुरू कर देती थी. जिस के कारण स्वाति के शरीर में भी अजीब सी सिहरन पैदा होने लगी थी.
ज्योति ने स्वाति के शरीर के साथ छेड़छाड़ शुरू की तो उस के अंदर एक काम वासना जागृत हो उठी थी. ज्योति पहले से ही उस की देह की दीवानी हो चुकी थी. रात की खामोश फिजाओं में 2 बदन टकराने लगे तो जल्दी ही दोनों के बीच समलैंगिक संबंध स्थापित हो गए. दोनों के बीच समलैंगिक संबंध स्थापित होते ही दोनों एकदूसरे की दीवानी हो चुकी थीं. ज्योति और स्वाति आए दिन एकदूसरे के शरीर के साथ खेलतेखेलते कामवासना की चरम सीमा को पार करने लगी थीं.
कुछ ही दिनों के बाद ज्योति और स्वाति रिलेशनशिप में रहने लगीं. उस दौरान स्वाति के घर में ज्योति और उस की बेटी ही उस के साथ रहती थी. उस की बेटी छोटी थी. उसे दुनियादारी की समझ भी नहीं थी. स्वाति उसे रात में जल्दी खाना खिलापिला कर सुला देती थी. उस के बाद ज्योति और स्वाति दोनों टीवी पर अश्लील फिल्में देखतीं और जब उन की कामवासना उग्र रूप ले लेती तो दोनों ही निर्वस्त्र हो कर एकदूसरे के शरीर के साथ अश्लीलता का खेल खेलते हुए काम पिपासा शांत करने लगी थीं. यह सिलसिला दोनों के बीच गुप्तरूप से बिना रोकटोक के काफी समय तक चलता रहा.
ज्योति के संपर्क में आने के बाद स्वाति अपने पति राजकुमार को भी पहले जैसा प्यार नहीं दे पाती थी. उस के बाद जब कभी भी राजकुमार छुट्टी पर घर आता तो वह स्वाति के बदले व्यवहार को देख कर परेशान रहने लगा था. उस को ले कर कई बार शंकित भी हो उठता. कहीं स्वाति किसी गैरमर्द के जाल में तो नहीं फंस गई. यही सोच कर उस ने कई बार चोरीछिपे उस का मोबाइल भी चैक किया. लेकिन उस के मोबाइल में किसी भी युवक का कोई नंबर उसे नजर नहीं आया, जिस से वह उस के पीछे उस से बात करती हो. उस के मोबाइल पर ज्योति का ही एक ऐसा नंबर था, जिस पर वह दिन में कईकई बार बात करती थी. जिस पर राजकुमार का शक करने का कोई औचित्य ही नहीं था. लेकिन फिर भी उस के प्रति उस का प्यार कम होता जा रहा था.
पत्नी की किस बात पर राजकुमार हुआ सीरियस
स्वाति और ज्योति अपना काम खत्म करने के बाद काफी समय फेसबुक देखने में बिताने लगी थीं. फेसबुक पर रील देखने के दौरान उन्होंने कई ऐसी युवतियों को देखा, जो रील बनातेबनाते कुछ समय में अमीर बन गई थीं. मन में यह विचार आते ही एक दिन स्वाति ने ज्योति के साथ सेल्फी ले कर फेसबुक पर पोस्ट कर दी. पोस्ट पर लिख दिया, ‘तेरी मेरी यारी किस पर पड़ेगी भारी.’ ज्योति और स्वाति दोनों ही देखनेभालने में सुंदर और हसीन थीं. उन की इस पोस्ट पर लोगों ने तरहतरह के कमेंट्स डाले. जिन को देख कर ज्योति और स्वाति को विश्वास हो गया कि अगर वह भी अपनी रील बना कर फेसबुक पर पोस्ट करें तो वे जल्दी ही अपने मुकाम को हासिल कर लेंगी. उस के बाद दोनों ने फेसबुक पर पोस्ट डालनी शुरू कर दी थी.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पैर जमाते ही ज्योति और स्वाति ने सिलाई का काम भी कम कर दिया था. उस के बाद दोनों घर से सजसंवर कर निकलतीं और अलगअलग जगहों पर जा कर वीडियो बनाने लगी थीं. जिस के बाद दोनों साथ में काम करते हुए हर वक्त ही एकदूसरे के साथ रहती थीं, जिस से स्वाति का अपनी प्रेमिका ज्योति के प्रति लगाव इतना बढ़ गया था कि उस ने घर और परिवार की सारी जिम्मेदारियों से किनारा कर लिया था.
शुरूशुरू में राजकुमार को भी लगा कि दोनों सहेलियां जो भी मिल कर एक साथ काम कर रही हैं, सही है. राजकुमार भी फेसबुक की आए दिन पढऩे वाली रीलों को देखने का आदी था. इस के माध्यम से उस ने अनेक इंसानों की जिंदगी बदलते देखी थी. लेकिन ज्योति के साथ स्वाति की नजदीकियां बढ़ते देख राजकुमार भी परेशान रहने लगा था. लेकिन उन दोनों के बीच क्या चल रहा है, वह उस से पूरी तरह से अंजान था. एक दिन जैसे ही स्वाति घर वापस आई तो राजकुमार ने कहा, ”स्वाति, इस तरह से घर कैसे चलेगा? तुम सारे दिन ज्योति के साथ घर के बाहर व्यस्त रहती हो. घरपरिवार की चिंता तुम ने बिलकुल ही छोड़ दी है.’’
”घर चलाने का मैं ने ही ठेका नहीं ले रखा. जैसे तुम्हें चलाना है, चलाओ. अगर तुम से नहीं चल रहा तो अपनी दूसरी शादी कर लो. मुझे ज्योति के साथ ही रहना है. वही मेरी सब कुछ है.’’ स्वाति ने राजकुमार पर एक ही बार में सारा गुस्सा उतार दिया. जब राजकुमार को लगने लगा कि ज्योति की वजह से उस की बसीबसाई गृहस्थी उजडऩे जा रही है तो उस ने ज्योति को अपने घर पर आने से साफ मना कर दिया. इस बात पर स्वाति आपे से बाहर हो गई, ”कान खोल कर सुन लो, आज के बाद ज्योति को कुछ कहने की जरूरत नहीं. उस के और मेरे बीच पतिपत्नी का रिश्ता है. हम दोनों ने मंदिर में शादी भी कर ली है. अगर तुम चाहो तो अपनी दूसरी शादी कर लो.
मेरी तरफ से तुम्हें पूरी छूट है. लेकिन मैं अपनी गर्लफ्रेंड के बिना नहीं रह सकती. मैं रहूंगी भी इसी घर में, लेकिन तुम्हारी इस बेटी की जिम्मेदारी नहीं संभालूंगी.’’ स्वाति ने एक ही सांस में बोल दिया. स्वाति के बदले तेवर देख कर राजकुमार को दिन में तारे नजर आ गए थे. उस दिन राजकुमार को पहली बार अहसास हुआ कि उस के घर में जो भी आग लग रही है, उस की जिम्मेदार उस की सहेली ज्योति ही है. यह सब जानने के बाद भी उस की समझ में नहीं आ रहा था कि वह करे तो क्या करे.
उस दिन के बाद यह बात पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई. यह बात ज्योति के फेमिली वालों के सामने भी जा पहुंची थी, लेकिन वह उन की बातों पर बिलकुल भी विश्वास करने को तैयार नहीं थे. स्वाति की हरकतों को देख राजकुमार को लगने लगा था कि वह किसी मानसिक बीमारी की शिकार होती जा रही है. इस बात की जानकारी उस ने स्वाति के फेमिली वालों के सामने भी रखी.
अपनी बेटी के कारनामों को सुन उस के पापा जानकीदास ने उसे समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह उन की भी एक बात मानने को तैयार न थी. उस के बाद वह उसे अपने साथ अपने गांव भी ले गए. लेकिन स्वाति ने वहां से भी भागने की कोशिश की. तब उस के पापा ने घर में अंदर से ताला बंद कर दिया, ताकि वह किसी भी कीमत पर घर से बाहर न निकले. फिर भी उस ने घर की छत से कूद कर भागने की कोशिश की. जिस के कारण वह बुरी तरह से घायल भी हो गई थी. बाद में उस के मायके वालों ने उस का उपचार कराया और फिर से उसे उस की ससुराल छोड़ दिया था. स्वाति के ससुराल आते ही फिर से उस की दिनचर्या पहले की तरह शुरू हो गई.
पारिवारिक रिश्तों पर समलैंगिक संबंध कैसे पड़े भारी
स्वाति के इस रवैए से राजकुमार बुरी तरह से तंग आ चुका था. उस के बाद वह अपनी नौकरी पर चला गया. लेकिन इस वक्त दोनों सहेलियों को ले कर समाज व परिवार में उन के प्रति विरोध बढ़ता ही जा रहा था. जिस के कारण स्वाति तनाव में रहने लगी थी. हालांकि स्वाति की बेटी केवल 8 साल की थी, फिर भी उस ने अपनी मम्मी को काफी समझाने की कोशिश की. लेकिन बाद में स्वाति उस के साथ भी मारपीट करने लगी थी. किंतु वह किसी भी कीमत पर ज्योति को छोडऩे को तैयार न थी.
राजकुमार जब कभी भी उसे फोन करता तो वह अकसर ही बाहर होने की बात करती थी. जिस के कारण वह स्वयं भी अपनी बेटी को ले कर चिंतित रहने लगा था. स्वाति के बदले व्यवहार से तंग आ कर राजकुमार 6 मार्च, 2025 बृहस्पतिवार को अपनी नौकरी से छुट्टी ले कर अपने घर आ गया. घर आने के बाद राजकुमार ने उसे काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह किसी भी कीमत पर ज्योति से जुदा होने के लिए तैयार नहीं थी. कई बार ज्योति को ले कर राजकुमार और उस के बीच इतना विवाद बढ़ जाता कि स्वाति उस के सामने ही आत्महत्या की धमकी देने लगी थी.
6 मार्च को राजकुमार जब छुट्टी पर आया तो बातों ही बातों में दोनों के बीच विवाद काफी बढ़ गया था. उस के बाद राजकुमार खेतों पर घूमने चला गया. जब वह खेतों से घर वापस आया तो उस की बेटी बाहर वाले कमरें में स्कूल का होमवर्क कर रही थी. राजकुमार बेटी को देख कर सीधा अंदर वाले कमरे में पहुंचा. उस ने जैसे ही कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर का सीन देख कर उस के होश उड़ गए. स्वाति एक दुपट्टे के सहारे पंखे से लटकी हुई थी. स्वाति को पंखे से लटका देख राजकुमार घबरा गया और उस ने तुरंत यह बात अपनी फेमिली को बताई. फिर उस ने तुरंत ही इस की सूचना मोबाइल द्वारा स्थानीय पुलिस चौकी बंजरिया को दी.
सूचना पाते ही थाना शीशगढ़ से इसंपेक्टर राधेश्याम व सीओ अरुण कुमार राजकुमार के घर पर पहुंचे. पुलिस ने मृतका का शव पंखे से नीचे उतरवाया. उस के बाद पुलिस ने राजकुमार और उस के फेमिली से विस्तृत जानकारी ली. पुलिस ने मौके की काररवाई निपटाने के बाद शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था. इस मामले में राजकुमार की ओर से ज्योति, उस की मां शकुंतला देवी, खूशबू और सुमन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया था.
कथा लिखने तक पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 306 लगा कर इनवैस्टीगेशन शुरू कर दी थी.