Love Crime : शादी के वादे पर 2 साल रिलेशनशिप, रोजाना के शारीरिक संबंध, कई बार गर्भपात. आखिर कितना सह सकती है एक युवती. जब बर्दाश्त नहीं हुआ तो...

हमेशा की तरह साहिल दोपहर का खाना खा कर काम पर जाने के लिए घर से निकला था. लेकिन अगले दिन सुबह 9 बजे तक घर वापस नहीं लौटा तो उस की अम्मी नसीम खान का दिल एक अनजानी आशंका में घबराने लगा. घबराहट इसलिए भी थी कि साहिल का फोन लगातार स्विच्ड औफ था. मां की घबराहट वाजिब भी थी क्योंकि साहिल उन का एकलौता बेटा था. 7 साल पहले नसीम के पति सहीम खान की मौत के बाद नसीम ने एकलौते बेटे साहिल और 3 बेटियों को कड़ी मेहनत और कष्ट उठा कर पाला था.

नसीम के पति सहीम का लेडीज टेलरिंग का काम था. उन का इंतकाल होने के बाद नसीम ने बच्चों की परवरिश के साथ पति के काम को संभालने की जिम्मेदारी भी उठा ली. दिल्ली के वजीराबाद स्थित गली नंबर- 9 में प्लौट नंबर एच-9 पर बने अपने घर में ही उस ने बुटीक का काम शुरू कर दिया. बड़ी बेटी आयशा ने भी मां का हाथ बंटाना शुरू कर दिया. साहिल (23 साल) बड़ी बहन आयशा से 1 साल छोटा था. साहिल से छोटी उस की 2 बहनें नाजिमा और फातिमा हैं. 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद साहिल ने भी अपनी मां नसीम का हाथ बंटाना शुरू कर दिया था. नसीम और उन की तीनों बेटियां साहिल को प्यार से राजा पुकारते थे, इसलिए जवान होने तक उस का उपनाम राजा ही पड़़ गया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
₹ 399₹ 299
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
₹ 1239₹ 799
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...