प्यार में धोखे को बरदाश्त न कर सकी पूजा
घर पहुंचते ही उस ने यह बात अपने भाई भरत आर्या को बताई. बहन की बात सुनते ही उस की आंखों में खून उतर आया. उसे दुख इस बात का था कि सुहेल ने उन की गरीबी का नाजायज फायदा उठाते हुए उस की बहन की इज्जत भी लूट ली थी.
उस समय भरत आर्या आर्मी के लिए सेलेक्ट हो चुका था. पूजा की बात सुन कर उस के तनबदन में आग लग गई. लेकिन उस वक्त वह मजबूर था. अगर उस वक्त उस के हाथों कुछ अनर्थ हो जाता तो नौकरी पर जाने से पहले ही जेल की सलाखों के पीछे होता.
भरत आर्या ने यह बात अपने घर वालों को भी नहीं बताई. फिर भी अपनी बहन की खुशी के लिए वह सुहेल की दुकान पर जा कर उस से मिला. उस ने उस से विनती की कि उस की बहन उस के वियोग में जहर खा कर आत्महत्या करने को तैयार है. वह अपनी बहन को बहुत ही प्यार करता है. अगर वह चाहे तो वह अपने परिवार वालों से लड़झगड़ कर उस के साथ उस की शादी करने को भी तैयार है.
लेकिन सुहेल ने साफ मना कर दिया कि उस के घर वाले किसी दूसरे मजहब की लड़की से उस की शादी करने के लिए तैयार ही नहीं. इस बात को सुन कर भरत आर्या अपने घर वापस आ गया.
घर आ कर भरत ने पूजा को समझाने की कोशिश की. लेकिन वह उस की एक भी मानने को तैयार न थी. सुहेल के वियोग में उस की मानसिक स्थिति भी खराब हो गई थी. जब सुहेल ने पूजा के साथ शादी करने से इंकार कर दिया तो एक दिन पूजा ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली. यह 2017 की बात है.


 
 
 
            



 
             
                
                
                
                
                
                
                
                
                
               
 
                
                
                
               
