मुख्यमंत्री व डीजीपी कार्यालय से ली गई जानकारी
जैसे ही यह खबर चर्चा में आई, वैसे ही मुख्यमंत्री और डीजीपी कार्यालय से लगातार इस की जानकारी की जाने लगी थी. ऐसे में पुलिस भी युवती की हत्या का परदाफाश करने को ले कर तनाव में थी.
दिल्ली-एनसीआर में मृतका के पोस्टर भी लगवाए. इस के अलावा पुलिस की टीमें युवती की पहचान के लिए गुरुग्राम, अलीगढ़, हाथरस, नोएडा, आगरा और दिल्ली तक पहुंचीं.
इस के बाद कानपुर देहात जिले से एक परिवार जानकारी होने पर 19 नवंबर, 2022 की सुबह थाना राया पहुंचा. उन की बेटी 11 नवंबर से गायब थी. पुलिस ने जब मृतका के फोटो उस परिवार को दिखाए तो वह लाश उन की बेटी की नहीं निकली. अलीगढ़ से भी एक परिवार पहुंचा था. और भी कई जिलों से पुलिस के पास फोन आए, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.
आखिर में पुलिस की मेहनत रंग लाई. 48 घंटे बाद किसी अंजान व्यक्ति का राया पुलिस के पास फोन आया. फोन करने वाले ने बताया कि उस ने एक वाट्सऐप ग्रुप में जो अज्ञात युवती की लाश देखी है, वह उसे पहचानता है. उस युवती का नाम आयुषि यादव है, जो मकान नंबर 2461, गली नंबर 65, ब्लौक ई-2 मोलड़बंद एक्सटेंशन, थाना बदरपुर, नई दिल्ली की रहने वाली है.
यह जानकारी मिलने के बाद कार्यवाहक एसएसपी मार्तंड प्रकाश सिंह ने 2 टीमों को 20 नवंबर को दिल्ली रवाना कर दिया. पुलिस की टीमें फोन पर बताए गए दिल्ली के पते पर पहुंच गईं. फोटो का मिलान करते हुए पुलिस टीम ने घर वालों से पूछताछ की.