UP News : बौडी बिल्डिंग के अनेक खिताब जीत चुके विमल सोनी को उन्नाव के तत्कालीन डीएम ने औफीसर्स क्लब में जिम ट्रेनर की नौकरी पर रखवा दिया था, जहां वह तमाम अधिकारियों के अलावा प्रतिष्ठित परिवार की महिलाओं को भी एक्सरसाइज कराता था. इसी दौरान एक दिन उस ने एक्सरसाइज करने वाली एकता गुप्ता की हत्या कर उस की लाश क्लब के गेट के पास ही दफना दी. आखिर उस ने ऐसा क्यों किया? पढ़ें, यह दिलचस्प कहानी.
रोजरोज एकता द्वारा झगड़ा करने और धमकी दिए जाने से विमल तंग आ चुका था. उसे ऐसा लगने लगा था कि अगर एकता को नहीं मारा तो वह उसे जीने नहीं देगी. वह खुद भी विमल से शादी नहीं करना चाहती थी और उसे भी शादी करने से रोक रही थी. चूंकि विमल के पास कोई विकल्प नहीं बचा था, इसलिए उस ने उन की हत्या का प्लान तैयार किया. अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम’ और 'दृश्यम 2’ विमल ने कई बार देखी थी. उसी फिल्म की तर्ज पर उस ने हत्या करने और शव को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया. जिस तरह फिल्म में शव को नवनिर्मित थाने में दफन कर दिया था. उसी तरह विमल ने भी हत्या के बाद शव को औफीसर्स क्लब में दफनाने का प्लान बनाया.
24 जून, 2024 की सुबह एकता जिम आई. एक्सरसाइज के बाद थकान कम करने वाले एनर्जी ड्रिंक में विमल ने नशीली गोलियां मिला दीं. फिर वह ड्रिंक एकता को पिला दिया. एकता का सिर कुछ भारी हुआ तो विमल ने उसे गाड़ी में जा कर बैठने को कहा. पीछे से वह भी वहां गया. गाड़ी के शीशे पर काली फिल्म लगी होने के कारण कोई उसे देख न सका. कार में बैठते ही एकता शादी की बात को ले कर झगडऩे लगी. विमल ने उसे समझाने की कोशिश की तो वह उस से उलझ गई और जोरजोर से चिल्लाने लगी. उस की इस हरकत पर विमल को भी गुस्सा आ गया. उस ने उसे चुप कराने के लिए एक घूंसा मार दिया. घूंसा उस के गले पर लगा. वह बेहोश हो गई. इस के बाद उस ने रस्सी व चुनरी से उस का गला घोंट दिया. इस दौरान उस की चूडिय़ां आदि भी टूट गईं.