मार्च, 2023 के मध्य में एक खबर आई कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर न्यूयार्क सिटी में मुकदमा चलाया जाएगा. यह खबर भले ही अफवाह के तौर उड़ती रही, जो संस्थागत मीडिया से ले कर सोशल मीडिया में चटखारेदार खबरों के तौर पर फैलती रही. उस का कारण भी था, वह यह कि मामला अमेरिका की एक बहुचर्चित एडल्ट फिल्म स्टार स्टार्मी डेनियल्स के साथ जुड़ा हुआ था.
एक तरफ अफवाहों का शोरशराबा और हंगामा था तो दूसरी तरफ लोगों को कई बातें हैरान किए हुए थीं, क्योंकि अमेरिका के सब से अधिक ताकतवर पद पर रह चुके व्यक्ति के खिलाफ कोर्ट में सुनवाई होनी थी. तरहतरह की अटकलों के बीच आखिरकार 4 अप्रैल, 2023 को डोनाल्ड ट्रंप न्यूयार्क के मैनहट्ïटन कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच पेश हुए.
हालांकि उन्हें आरोप बताने के बाद छोड़ दिया गया. उन की गिरफ्तारी को ले कर संशय बना रहा. सवाल बना रहा कि क्या डोनाल्ड ट्रंप को हथकड़ी लगेगी और अपराधियों की तरह उन की तसवीर खींची जाएगी? उन पर लगा मुख्य आरोप था कि 2016 में राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दरम्यान एडल्ट फिल्म स्टार को चुप रहने के लिए उन के द्वारा भुगतान किया गया.
न्यूयार्क ग्रैंड ज्यूरी की ओर से औपचारिक रूप से आरोप लगाने के बाद ट्रंप ने सरेंडर कर दिया था. हालांकि ट्रंप ने कोर्ट में खुद को बेकुसूर बताया. इस मामले की जांच चलेगी. अगली सुनवाई अक्टूबर माह में हो सकती है. बावजूद इस के ट्रंप अमेरिका के पहले राष्ट्रपति कहे जाने लगे हैं, जिन पर अपराध का आरोप तय हुआ है.