Baghpat News : एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिस ने हर किसी के दिल में रोंगटे खड़े कर दिए हैं. यहां एक ही परिवार के 3 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हैरानी की बात यह रही कि हत्या करने के बाद आरोपियों ने घर लौटकर अपने कपड़े बदले और कबड्डी खेलने ऐसे निकल पड़े थे कि कुछ हुआ ही न हो. आखिर कौन थे ये अपराधी जिन्होंने 3 लोगों की जान ली. आइए जानते हैं, इस दर्दनाक वारदात की पूरी क्राइम स्टोरी
यह दर्दनाक वारदात उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के गांव गांगनौली से सामने आई है. यहां मसजिद में मौलाना नमाज पढ़ाने के साथ ही तालीम की शिक्षा दिया करता था. इसी मसजिद के ऊपर एक कमरा बना हुआ था, जिस में मौलाना अपनी पत्नी
इसराना और 2 बेटियों सोफिया और सुमैया के साथ रहता था. यह घटना दोपहर करीब एक बजे की है, जब घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया गया. अपराधियों मौलाना की बीवी और दोनों बेटियों की सोते हुए हथौड़ा से हमला कर हत्या कर दी. तीनों बच न पाएं इस लिए चाकू से उन के गले भी रेत डाले. इस के बाद अपराधी वहां से भाग गए.
घटना की वजह यह थी
यह हमलावर कोई और नहीं बल्कि मौलाना के करीबी 2 छात्र थे, जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया. दोनों छात्र मौलाना से शिक्षा ले रहे थे. 11 अक्तूबर, 2025 को मौलाना ने दोनों छात्रों की पिटाई कर दी थी. इसी बात का बदला लेने के लिए छात्रों ने यह खौफनाक कदम उठाया और केवल 4 घंटे में अपना बदला पूरा कर लिया. जब मसजिद में 3 हत्याओं का का खुलसा हुआ तो सभी हैरान थे.