प्रियंका ने राहुल का साथ देते हुए कहा, ‘‘इस तरह मुझे भी नौकरी करने की जरूरत नहीं होगी. बिना नौकरी के ही अपने पास काफी पैसे आ जाएंगे.’’
धमकी भरे खत में दीपक को राहुल ने लिखा, ‘‘मेरे मोबाइल की एक क्लिक तेरी जिंदगी खत्म कर देगी. तेरी प्राइवेट इनफार्मेशन को शेयर कर बदनाम कर फैक्ट्री तक को हम बंद करवा देंगे.’’
बदनाम करने की धमकी के साथ ही बिजनेसमैन को गैंग में कई सदस्यों के होने के बारे में भी बताया गया.
राहुल बोहरा ने धमकी भरे लेटर में दीपक और कंपनी की महिला कर्मचारी का नाम लिखा. दोनों के एक साथ गए स्थानों के बारे में डिटेल लिखी. बदनाम करने की धमकी दे कर पहली नवंबर, 2022 को 10 लाख रुपए देने की डिमांड की.
पुलिस को बताने या चालाकी करने पर लिखा कि उस की सारी कौन्टैक्ट लिस्ट उस के मोबाइल में है. उस की प्राइवेट और औफिशयल इनफार्मेशन सभी को शेयर कर दी जाएगी. तेरी हर मूवमेंट का मुझे मेरे मोबाइल में पता चल जाता है. मोबाइल के एक क्लिक से तेरी जिंदगी खत्म हो जाएगी.
रुपए कंपनी से डेढ़ किलोमीटर दूर विद्याधर नगर स्थित कपड़ों के शोरूम के पास रखने के लिए कहा. बताया गया था कि ब्लैकमेलिंग की रकम देने के लिए बिजनेसमैन खुद अकेला रुपए देने आए. रुपए बैग में रखने के बाद प्लास्टिक लौक से बंद हो. बैग की ऊपर चेन में अलग से सफेद लिफाफों में 25-25 हजार रुपए रख कर कोड लिखा जाए.
रुपए देने के दौरान बिजनेसमैन खुद की ही कार यूज करेगा और अकेले ही आएगा. बिजनेसमैन को बताया गया था कि उन के गैंग में कई लोग हैं. बैग उठाने वाला कोड देख कर अपना लिफाफा ले जाएगा. गैंग के अलगअलग लोग अपना कोड देख कर लिफाफे निकाल ले जाएंगे.