Best Friend : जंगल में मिली युवक की लाश इतनी डरावनी हालत में थी कि उसे देखते ही एक सिपाही बेहोश हो कर गिर गया था. लाश की खाल और सिर के बाल गायब थे. आखिर कौन था वह मृतक युवक और किस ने की थी इतने वीभत्स तरीके से उस की हत्या?

'आज मौसम बड़ा बेईमान है. आज मौसम...गुनगुनाता हुआ सबइंसपेक्टर किशोर थाने में घुसा तो देखते ही इंसपेक्टर राज मुसकराते हुए बोले, ''क्या बात है किशोर, ऐसा लगता है आजकल तुम्हें आराम काफी अच्छा मिल रहा है, इसीलिए इस भीषण गरमी में भी तुम को मौसम बेईमान लग रहा है.’’

''जय हिंद सर! आप ने सच कहा पुलिस की नौकरी में सुकून कहां? पर पिछले एक महीने से चोरी, जेबकतरी जैसे छोटेमोटे मामले ही आ रहे हैं. लग ही नहीं रहा है कि हम पुलिस विभाग में काम कर रहे हैं.’’ किशोर कुरसी पर बैठते हुए बोला.

''सच है, जब तक कोई बड़ा केस न सुलझा लिया जाए, तब तक ऐसा लगता है कि खाना पच ही नहीं रहा है.’’ इंसपेक्टर राज भी सहमत होते हुए बोले.

दोनों बातें कर ही रहे थे कि उसी दौरान एक मुखबर आया. उस ने कहा, ''सर, जंगल के इलाके में एक लाश पड़ी हुई है.’’

''क्या? कहां पर?’’ राज ने चौंकते हुए पूछा.

''लीजिए सर, बड़ा केस आ गया.’’ किशोर इंसपेक्टर साहब की तरफ देखते हुए बोला .

''कौन है वह? आदमी या औरत? शिनाख्त हुई क्या?’’ इंसपेक्टर राज ने मुखबिर से ही कई प्रश्न एक साथ पूछ डाले.

''सर, लाश तो किसी आदमी की ही लगती है. मगर शिनाख्त करने की स्थिति में बिलकुल भी नहीं है.’’ मुखबिर ने बताया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...