कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जब अमीर लोगों में पैठ बन गई तो महेंद्र सागर ने दिल्ली में अपना जाल फैलाने के बाद ठगी के कुछ और रास्ते निकालने शुरू किए. अपनी नई योजना के तहत उस ने और कामिनी ने दिल्ली और गुड़गांव के कई लोगों और कंपनियों से लाखों ठगे. यहां तक इन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय बैंकों को भी मोटा चूना लगाया. इसी पैसे से इन्होंने लग्जरी कार भी खरीदी और ठाठबाट भी बनाए.

जब दिल्ली और गुड़गांव के लेनदार महेंद्र को ज्यादा तंग करने लगे तो वह पत्नी और बच्चों के साथ चुपचाप गोवा चला गया. गोवा पहुंच कर भी महेंद्र और कामिनी ने वही सब किया, जो वे दिल्ली में करते रहे थे. वहां उन्होंने अपनी ठगी का शिकार पर्यटकों को बनाना शुरू किया. पैसे वाले लोगों को फंसाने के लिए महेंद्र और कामिनी वहां भी सैक्स क्लबों के मेंबर बन गए.

दरअसल कामिनी इतनी सुंदर और विशिष्ट व्यक्तित्व की स्वामिनी थी कि एक बार बाहों में आने के बाद कोई भी उस से मिलन का मोह नहीं छोड़ सकता था. लेकिन जो एक बार उस के जाल में फंस जाता था, वह बिना सब कुछ लुटाए नहीं बच सकता था.

महेंद्र ने कितने ही लोगों को पत्नी की आड़ ले कर लूटा था. कभीकभी पैसा न होने की स्थिति में वह अपनी खूबसूरत पत्नी को पैसे के लिए किसी अमीर के पास भेजने से भी नहीं हिचकता था.

महेंद्र ने गोवा में किराए का मकान ले लिया था और उस में लौज चलाने लगा था. लौज क्या यह उस का और कामिनी का ठगी का अड्डा था, जहां वह अंजुना बीच, बामा बीच और बैगेटर बीच आदि से पैसे वाले पर्यटकों को फंसा कर लाते थे और इस ढंग से उस की जेब खाली कराते थे कि वह किसी से कह तक न सके.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...