Pahalgam Terror Attack : पाकिस्तान भारत में आतंकी वारदातों को अंजाम दे कर कश्मीर मुद्दे को जीवित रखना चाहता है. पूरी दुनिया को पता है कि पाकिस्तान आतंकियों की फैक्ट्री बना हुआ है. भले ही वह बरबादी के मुहाने पर खड़ा है, लेकिन भारत के खिलाफ जहर उगलना बंद नहीं कर रहा है. यह अब उस की फितरत बन गई है, लेकिन पहलगाम में आतंकियों ने जिस तरह टूरिस्टों को निशाना बनाया, उस का अंजाम उसे भुगतना पड़ेगा.

करनाल के रहने वाले भारतीय नौसेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल ने अपनी शादी और जन्मदिन समारोह के लिए 28 मार्च, 2025 से 40 दिनों की छुट्टी ले ली थी. इन सब के लिए उन्होंने भव्य और यादगार बने रहने वाली योजना बनाई थी. मसूरी में डेस्टीनेशन वेडिंग के बाद, करनाल में वेडिंग रिसैप्शन से ले कर शादी के बाद हनीमून पर यूरोप जाने का प्लान था. किंतु यूरोप का वीजा नहीं मिलने की वजह से उन्होंने अंत समय में पहलगाम (कश्मीर) का प्लान बना लिया था.

विनय नरवाल का पहली मई को बर्थडे भी था. शादी के बाद पहले बर्थडे को ले कर परिवार ने ग्रैंड पार्टी प्लान की थी. इस के बाद 3 मई को उन्हें पत्नी के साथ कोच्चि ड्यूटी पर लौटना था. विनय के दादा हवा सिंह पहले बीएसएफ में थे और बाद में हरियाणा पुलिस में भी नौकरी की थी. विनय का परिवार मूलरूप से करनाल के भूसली गांव से है, लेकिन मौजूदा समय में वे करनाल के सेक्टर-7 में रहते थे. घर में एक बहन और एक भाई और है. विनय कोच्चि में तैनात थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...