Punjab Crime: संत से शादी करने के लिए जसपाल कौर को दशमेश से तलाक लेना पड़ता जबकि दशमेश तलाक देने वाला नहीं था. इस समस्या से निजात पाने के लिए संत ने जो खूनी साजिश रची, उस का परिणाम क्या निकला?

पंजाब के जिला लुधियाना के गांव सिंघवाला खुर्द के रहने वाले दशमेश सिंह के पिता का नाम बलवान सिंह तो मां का सुरजीत कौर था. उस के 5 भाई भगवंत, निरवैर, अशोकजीत, मनोरजीत और सुरिंदरजीत सिंह के अलावा एकलौती बहन कुलदीप कौर थी. इन में दशमेश चौथे नंबर पर था. बलवान सिंह खेतीबाड़ी करते थे. थोड़ीबहुत पढ़ाई कर के उन के सभी बेटे खेतीबाड़ी के काम में उन का हाथ बंटाने लगे थे. लेकिन कुछ दिनों बाद निरवैर, दशमेश और मनोरजीत को खेतीकिसानी का यह काम अच्छा नहीं लगा तो निरवैर जहां फौज में भरती हो गया, वहीं दशमेश और मनोरजीत समयसमय पर विदेश चले गए.

विदेश जाने से पहले ही दशमेश की शादी गांव कुंभड़ाखुर्द के रहने वाले परमल सिंह की बेटी जसपाल कौर से हो गई थी, जिस से वह 3 बच्चों का बाप बना. दशमेश की शादी के समय एक मजेदार घटना यह घटी थी कि बलवान सिंह गए तो थे अपने बड़े बेटे भगवंत सिंह के लिए लड़की देखने. लेकिन उसी समय उन्हें 2 लड़कियां और पसंद आ गई थीं, जो भगवंत की होने वाली ससुराल में रिश्तेदारी में आई थीं. दोनों सगी बहनें थीं और उन के नाम थे सतविंदर कौर और जसपाल कौर. भगवंत सिंह की शादी वाले दिन ही इन दोनों बहनों का भी बलवान सिंह के 2 बेटों, निरवैर सिंह और दशमेश सिंह से ब्याह हो गया था. इस तरह एक ही दिन बलवान सिंह के 3 बेटों की एक साथ शादियां हो गई थीं, जिस की गांवों में खूब चर्चा हुई थी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
₹ 399₹ 299
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
₹ 1239₹ 799
सब्सक्राइब करें

बुकलेट की सुपर डील!

(डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन + बुकलेट!)
₹ 1514₹ 999
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...