UP News : फरजी कर्नल बन कर राहुल कुमार ने बेरोजगार युवकयुवतियों को आर्मी में नौकरी दिलाने का झांसा दे कर ठगना शुरू कर दिया. वह उन्हें जौइनिंग लेटर तक दे देता था. आखिर उस का यह फरजीवाड़ा पुलिस की पकड़ में गया. फिर उस की ठगी की जो कहानी सामने आई, वह...

उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर के थाना खतौली के अंतर्गत आने वाले गांव तकराला का रहने वाला राहुल कुमार सेना में नौकरी करना चाहता था, इसलिए आठवीं पास करने के बाद से ही वह सेना में जाने की तैयारी करने लगा था. रोजाना सुबह जल्दी उठ कर वह दौडऩे जाता, घर आ कर उठकबैठक करता. घर वाले भी उस के खानेपीने का खयाल रखते थे. इसलिए दसवीं पास करतेकरते उस का शरीर पहलवानों जैसा हो गया था. एक साल उस ने सेना में पूछे जाने वालों सवालों की जम कर पढ़ाई भी की. यही वजह थी कि पहले प्रयास में ही वह सेना में भरती हो गया था. यह साल 2019 की बात है.

राहुल सेना में भरती जरूर हो गया था, लेकिन अधिकारियों का रौबदाब और उन की सुखसुविधाएं देख कर वह हीनभावना का शिकार होने लगा. क्योंकि सेना में सिपाही और अधिकारियों के बीच का जो फासला होता है, वह बहुत बड़ा होता है. उस फासले को पार करना आसान नहीं होता. हीनभावना से ग्रसित हो कर वह सेना में होते हुए ही गलत काम करने लगा था. उन्हीं कामों में एक चोरी भी थी. आखिरकार एक दिन वह चोरी करते पकड़ा गया और नौकरी से निकाल दिया गया, जिस का केस आज भी चल रहा है. यह साल 2022 की बात है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
₹ 399₹ 299
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
₹ 1239₹ 799
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...