कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कलाकार:  चंदन राय, चंदन राय सान्याल, कुब्रा सैत, मनु ऋषि चड्ढा, प्रियांशु पेन्युली, श्रुति मेनन, मंजरी पुपला, आशीष थपलियाल, ज्ञान प्रकाश, गौरव कोठारी, श्रुति जौली, संजय शिव नारायण आदि.

निर्देशक: नवदीप सिंह

निर्माता: औफरोड फिल्म्स,

संगीतकार: शिवांश जिंदल

छायांकन: विशाल विट्ठल

लेखक: नवदीप सिंह और देविका भगत

प्लेटफार्म: अमेजन प्राइम वीडियो

एपिसोड: 8

अमेजन प्राइम वीडियो पर दिखाई जाने वाली वेब सीरीज 'शहर लखोट’ (Shehar Lakhot) है तो आपराधिक, लेकिन अब तक आ चुकी वेब सीरीजों से यह थोड़ा हट कर है. इस वेब सीरीज (Web Series)  में वह सब लाने की कोशिश की गई है, जिस की वजह से कभी 'मनोहर कहानियां’ पत्रिका (Manohar Kahaniyan) देश की नंबर वन पत्रिका थी. लेकिन अपराध कथाओं के साथ दिक्कत यह है कि हर बार वह नया स्वाद मांगती है, जबकि 'शहर लखोट’ में वही नहीं है.

वेब सीरीज 'शहर लखोट’ नवदीप सिंह (Navdeep Singh) ने देविका भगत (Devika Bhagat) के साथ मिल कर लिखी है. लेकिन इस में ऐसा कुछ भी नहीं है, जो पहले नहीं देखा गया है. इस अपराध कथा का मुख्य आधार खनन माफिया है. इस की पटकथा को इस तरह लिखा गया है कि इस में सब कुछ दिखाने की कोशिश की गई है. लेकिन इस में कोई भी ऐसा सीन नहीं है, जिस पर दर्शकों की नजर गड़े या प्रभावित करे या सोचने को मजबूर करे.

सीरीज में पुलिस विभाग को तो माफिया और नेताओं का नौकर बना दिया गया है. यहां तक कि थाने का इंसपेक्टर नेता के लिए एक दूसरे नेता की हत्या तक कर देता है, जो सत्य से एकदम परे लगता है. इतना ही नहीं, बाद में पुलिस इंसपेक्टर भी मार दिया जाता है और पुलिस सब कुछ जानते हुए भी उसे गुमशुदा घोषित करने की कोशिश करती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...