वेब सीरीज जनावर : वेब सीरीज 'जनावर: द बीस्टइन’ की कहानी रहस्य और रोमांच से भरी है. सीरीज में पुलिस अधिकारी हत्या की जांच करने निकलता है तो अन्य कई हत्याओं के भंवर में उलझ जाता है. जाति प्रथा के ऊंचनीच के भेदभाव को सीरीज में बहुत ज्यादा महत्त्व दिया गया है. यह सब सहन करते हुए पुलिस अधिकारी इस तरह तफ्तीश को आगे बढ़ाता है कि...

कलाकार: भुवन अरोड़ा, भगवान तिवारी, अतुल काले, दीक्षा सोनलकर, वैभव यशवीर, नीति कौशिक, इशिका डे, विनोद सूर्यवंशी, अमित शर्मा, अराध्या साहू, पुष्पेंद्र सिंह, आलोक मिश्रा, मंदिरा नायक, मृदुल शर्मा, देवेश वर्मा, तेजू पवार, जयराम भगवानी, सुनील साहू

निर्माता: दिनेश खेतान, अभिषेक रेगे, हरीश शाह, निर्देशक: शचींद्र वत्स, ओटीटी: जी 5, लेखक: सोनाली गुप्ता, श्रेयस अनिल, लोक्लेकर

आजकल ओटीटी प्लेटफाम्र्स पर वेब सीरीज और फिल्में देखने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, इन सभी में खासकर क्राइम और सस्पेंस थ्रिलर कंटेट की मांग तेजी से बढ़ी है. इसी ट्रेंड को देखते हुए 26 सितंबर, 2025 को एक नई वेब सीरीज 'जनावर: द बीस्ट विदइन’ ओटीटी प्लेटफार्म जी 5 पर रिलीज हुई है, जिस में कुल 7 एपिसोड हैं. इस वेब सीरीज की कहानी तब शुरू होती है, जब पुलिस स्टेशन से एक पुलिस अधिकारी को फोन कर एक जंगल में बुलाया जाता है, जहां पर एक डैडबौडी मिलती है, जिस का सिर धड़ से अलग होता है.

यह कहानी सबइंसपेक्टर हेमंत कुमार के इर्दगिर्द घूमती है, जो अपनी गर्भवती पत्नी की देखभाल और जातिगत भेदभाव से जलते हुए एक जटिल हत्या के मामले की जांच कर रहा होता है. उस के बाद जब जांच आगे बढ़ती है तो और भी कई लाशें सामने आती हैं और रहस्य गहराता जाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
₹ 399₹ 249
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
₹ 1239₹ 699
सब्सक्राइब करें

बुकलेट की सुपर डील!

(डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन + बुकलेट!)
₹ 1514₹ 899
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...