UP Crime – इंट्रो: एक ऐसा सीरियल रेपिस्ट और हवसखोर दरिंदा, जो न सिर्फ छोटेछोटे बच्चों और किशोरों के साथ यौन शोषण करता था, अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल पर भी उतारु हो जाता था…

अकसर आप ने टीवी सीरियल्स में रेपिस्ट और हवसखोर दरिंदों की कहानियां सुनी और देखी होंगी, जो इंसानियत को शर्मसार करने के साथसाथ उस बहशी दरिंदे के अंदर छिपे शैतान को भी उजागर कर देती हैं. समाज में छिपे ऐसे भेड़िए को पहचाना तो आसान नहीं होता, मगर आज हम आप को एक ऐसे दरिंदे की कहानी बताने जा रहे हैं, जो सभ्य समाज के मुंह पर एक तमाचा भी है।

जानिए, एक ऐसे दरिंदे को जो महिलाओं और लड़कियों को नहीं, बल्कि छोटे लड़के और किशोरों को अपनी हवस का शिकार बनाता था. यह सनकी उन के साथ यौन संबंध बनाता और फिर उसी दौरान उन की अश्लील वीडियो भी बना लेता था. वीडियो बनाने के बाद शुरू होता था उस दरिंदे का ब्लैकमेलिंग का खेल.

सनसनीखेज वारदात

यह घटना है उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना सरुरपुर क्षेत्र की.

जब पिछले 19 अगस्त को सोशल मीडिया पर 2-3 अश्लील वीडियो वायरल होने शुरू हुए तो पुलिस ने अपने हाथ फैलाने शुरू कर दिए. जब इस शख्स को सूचना मिल गई कि पुलिस आने वाली है तो वह गांव से फरार हो गया. उस के बाद मेरठ पुलिस के द्वारा इस आरोपी को गिरप्तार कर लिया गया.

आरोपी की पहचान अजीत कुमार के तौर पर की गई है. यह आरोपी उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ के एक गांव का रहने वाला है और अपने गांव में एक दुकान चलाता है.

पुलिस की पूछताछ

पुलिस ने जब इस दरिंदे से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि वहां छोटे बच्चों और किशोरों को अपने कमरे पर बुला कर उन को नशीले पदार्थ खिलाता था, फिर उन के साथ कुकर्म करता और फिर वीडियो बना लेता था.

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उस ने अपने कमरे में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए थे ताकि यौन और कुकर्म की वीडियो बना कर छोटे बच्चों और किशोरों को ब्लैकमेल कर उन से पैसे वसूल सके. उस ने गांव के कई लोगों के साथ संबंध भी बनाए और उन के साथ कमरे मे अश्लील वीडियो भी बनाए.

बयान दर्ज

पीड़ितों के पेरेंट्स द्वारा जब पुलिस को आरोपी के बारे में बताया गया तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कड़ा ऐक्शन लिया.

गांव की एक महिला ने बताया कि आरोपी बच्चों के साथ कुकर्म करता था. फिर वीड़ियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर देता था और उन से पैसे वसूलता था.

इसी गांव के एक अन्य युवक का कहना है कि उन का बेटा आगरा में काम करता है. आरोपी ने हैं के बेटे के साथ मारपीट की थी, लेकिन उस ने घर पर नहीं बताया था बल्कि उस ने झूठ बोला था कि बाइक से मेरा ऐक्सीडैंट हो गया था.

इस पूरे मामले पर मेरठ के एसएसपी कमलेश बहादुर ने बताया कि मामला जब संज्ञान में आया तब आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे.

ऐसे आया पकड़ में

आखिरकार इस आरोपी के खुलासे का परदाफाश तब हुआ, जब सोशल मीडिया पर आपतिजनक अश्लील वीडियो वायरल हुआ.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उस के पास एक लैपटाप और एक मोबाइल बरामद किया है, जिन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है.

आरोपी के पास 350 से ज्यादा अश्लील वीडियो थे, जो उस ने पुलिस की गिरफ्तारी से पहले डिलीट कर दिए .

एसएसपी ने कहा है कि पुलिस ने जांचपड़ताल की तो आरोपी ने 6 लड़कों के साथ कुकर्म करना स्वीकार किया है, लेकिन गांव के लोगों का कहना है कि इस ने 6 नहीं बल्कि 100 से ज्यादा लड़कों के साथ कुकर्म किया है. पुलिस जांच में लगी हुई कि इस ने कितने लोगों को अपना शिकार बनाया.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...