UP Crime: लालची व अय्याश विशाल सिंघल अपनी पत्नी और मम्मी की हत्या कर बीमा कंपनियों से लगभग सवा करोड़ का क्लेम पा चुका था. हिम्मत बढ़ गई तो उस ने अपने पापा मुकेश सिंघल की भी योजनानुसार हत्या कर दी. वह उन की 64 बीमा पौलिसियों के 70 करोड़ रुपए का क्लेम हासिल करने की काररवाई कर रहा था, लेकिन उस से पहले उस की चौथी पत्नी श्रेया सामने आ गई. फिर इस के बाद जो हुआ...

उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ के मोहल्ला गंगानगर के रहने वाले मुकेशचंद सिंघल पेशे से फोटोग्राफर थे. बाजार में उन की अपना फोटो स्टूडियो था. वह दुकान संभालते थे तो पत्नी प्रभा देवी घर संभालती थीं. उन का एक ही बेटा था विशाल, जो उन्हीं के साथ कभीकभार दुकान पर बैठता था. बाकी आवारागर्दी करता था. विशाल ने इसी साल 2025 के अप्रैल महीने में 39 करोड़ रुपए का बीमा क्लेम किया था, जिस में उस ने बताया था कि उस के पापा मुकेश सिंघल 27 मार्च, 2025 को दोपहर को यूपी के गढग़ंगा यानी गढ़मुक्तेश्वर से लौट रहे थे, तब एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी थी, जिस में उन की मौत हो गई थी. एक बीमा कंपनी से उसे डेढ़ करोड़ रुपए मिल भी गए थे.

लेकिन निवा बूपा हेल्थ कंपनी ने क्लेम किए गए रुपए देने से पहले जांच शुरू कर दी. जांच में पता चला कि पिछले 8 सालों में विशाल की पत्नी, मम्मी और पापा की मौत हादसों में हुई थी. 22 जून, 2017 को विशाल की मम्मी प्रभा देवी की मौत हापुड़ में रोड एक्सीडेंट में हुई थी. विशाल ने पुलिस को बताया था कि वह मम्मी प्रभा देवी को ले कर बाइक से जा रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी. इस हादसे में उसे भी चोटें आई थीं, जबकि मम्मी की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस दुर्घटना की जांच कर के फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी. उस के बाद विशााल को प्रभा देवी की बीमा के 25 लाख रुपए मिल गए थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
₹ 399₹ 299
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
₹ 1239₹ 799
सब्सक्राइब करें

बुकलेट की सुपर डील!

(डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन + बुकलेट!)
₹ 1534₹ 999
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...