Love Crime Story: अजय ने अरविंद के साथ दोस्ती का ही फर्ज नहीं निभाया, बल्कि हर तरह से सहारा भी दिया. इतने घनिष्ठ संबंध होने के बावजूद ऐसा क्या हुआ कि दोस्त ही दुश्मन बन गया...
सुबहसुबह गांव अहिलापुर के ग्रामप्रधान सियाराम को गांव वालों ने बताया कि बाईपास के पास गन्ने के खेत में किसी युवक की लाश पड़ी है तो सियाराम कुछ लोगों के साथ खेत के अंदर जा पहुंचे. वहां सचमुच खून से लथपथ एक युवक की लाश पड़ी थी. उन्होंने फौरन इस बात की जानकारी बरेली के थाना इज्जतनगर पुलिस को दी. कत्ल की सूचना मिलते ही थाना इज्जतनगर के थानाप्रभारी इंसपेक्टर मोहम्मद कासिम सहयोगियों के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हो गए.

बाईपास पर पहुंच कर थानाप्रभारी ने देखा कि गन्ने के खेत में एक युवक की लाश पड़ी थी. लाश देख कर ही लग रहा था कि उस के सिर पर किसी भारी चीज से वार कर के उस की हत्या की गई थी. तलाशी में मृतक युवक के पास से ऐसा कुछ नहीं मिला, जिस से उस की शिनाख्त हो पाती. उस के एक हाथ पर एकेवाईयूएमके जरूर गुदा था. इस से पुलिस कुछ अंदाजा नहीं लगा सकी. आसपड़ोस के लोगों को घटनास्थल पर बुला कर शिनाख्त कराने की कोशिश की गई, लेकिन कोई भी उस के बारे में कुछ नहीं बता सका. इस के बाद थानाप्रभारी ने लाश की फोटो करा कर घटनास्थल की अन्य काररवाई निपटाई और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
अगले दिन के अखबार में लाश की फोटो छपवाई गई तो उसे देख कर मुरादाबाद के पिपली ठाकुरद्वारा गांव का रहने वाला सुधीर थाना इज्जतनगर पहुंचा. अखबार में छपी फोटो इंसपेक्टर मोहम्मद कासिम के सामने रख कर उस ने कहा, ‘‘साहब, इस आदमी की शक्ल मेरे छोटे भाई अरविंद से मिलती है. मैं उस लाश को देखना चाहता हूं, जिस की यह फोटो है.’’


 
 
 
            



 
                
                
                
                
                
                
                
               
 
                
                
               
