Maharashtra Crime Story: एक ऐसी शर्मनाक घटना सामने आई है, जिस ने प्यार को पूरी तरह तारतार कर दिया है. महाराष्ट्र में भाई और पिता ने जाति के विरोध में बेटी आंचल के प्रेमी सक्षम की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोप है कि पिता और भाई ने पहले सक्षम को बुरी तरह पीटा फिर उसे गोली मारी और पत्थर से कुचलकर मार डाला.
इस के बाद आंचल प्रेमी की मौत की खबर सुनकर उस के घर पहुंची और लाश के सामने ही सिर में सिंदूर भरकर शादी की रस्म पूरी कर दी. पूरा मामला जानना जरूरी है ताकि ऐसे अपराधों से लोग सचेत और सावधान रहें. महाराष्ट्र के नांदेड़ के इटवारा से सामने आई यह घटना सभी को हैरान कर रही है. आंचल और सक्षम पिछले 3 साल से प्रेम संबंध में थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन सक्षम दूसरी जाति का था, इसलिए आंचल के फेमिली वाले इस रिश्ते को मंज़ूर नहीं करते थे.वे उस पर सक्षम से दूरी बनाने का दबाव डाल रहे थे.
फेमिली वालों द्वारा साथ रहने की मनाही के बाद दोनों ने लव मैरिज का फैसला किया, लेकिन जब पिता गजानन मामीडवार और भाइयों को इस की जानकारी मिली तो उन्होंने सक्षम को बहाने से बुलाया. इस के बाद उन्होंने उसे जमकर पीटा, उस के सीने में गोली मारी और फिर सिर पत्थर से कुचल दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद जब सक्षम का शव घर लाया गया तो आंचल भी वहां पहुंच गई. अपने प्रेमी की लाश देखते ही वह फूटफूट कर रोई और उसी के साथ विवाह की सारी रस्में निभाईं. उस ने सक्षम के हाथों से अपनी मांग भरी.






