True Crime Stories Hindi : अपने साले रामविलास वर्मा की शादी में 25 वर्षीय हरेंद्र वर्मा ने बढ़चढ़ कर भाग लिया था. रिसैप्शन समारोह में भी वह सभी मेहमानों की गर्मजोशी से आवभगत कर रहा था. उसी दौरान किसी का हरेंद्र के मोबाइल पर फोन आया तो वह बात करने के लिए समारोह स्थल से बाहर निकला. कुछ देर बाद गरदन कटी उस की लाश मिली. किस ने और क्यों की हरेंद्र की हत्या? पढ़ें, लव क्राइम की यह दिलचस्प स्टोरी.

अप्रैल 2025 की बात है. 25 वर्षीय हरेंद्र वर्मा अपनी पत्नी को बुलाने के लिए बलरामपुर जिले के जुबरी कलां गांव में स्थित ससुराल आया हुआ था. ग्रामीण क्षेत्र में परंपरा होती है कि पत्नी के मायके में पति को उस से दूर ही सुलाया जाता है. हरेंद्र अपनी ससुराल में दालान में लेटा हुआ था. उसे नींद नहीं आ रही थी. उस के ससुर और सालों की खटिया भी उसी के पास बरामदे में पड़ी थी. वे लोग गहरी नींद में सो रहे थे.

रात के लगभग 12 बजे थे. मेन गेट खुला हुआ था. हरेंद्र वाशरूम जाने के लिए जैसे ही गेट के बाहर निकला, उस ने देखा कि उस की पत्नी उमा देवी एक युवक के साथ घर की ओर आ रही थी. यह देखते ही हरेंद्र चौंक गया और सोचने लगा कि यह युवक कौन है? और इतनी रात में यह इस के साथ कहां से आ रही है? हरेंद्र गेट के पीछे छिप गया. जैसे ही पत्नी गेट के अंदर घुसी तो हरेंद्र ने पत्नी का हाथ पकड़ा और पूछा, ''बताओ, आधी रात को कहां से आ रही हो और यह लड़का कौन है?’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
₹ 399₹ 299
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
₹ 1239₹ 799
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...