Hindi Kahani : जयराम दादा मौका पा कर अनामिका की खोली में घुस गया. उस ने अनामिका को फर्श पर गिरा दिया और उस के कपड़े फाड़ डाले. वह उस के साथ बलात्कार करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसी दौरान गली में फल बेचने वाला हसन वहां आ गया. इस के बाद...

गंगाधर अपनी पत्नी के साथ रात करीब साढ़े 9 बजे थाना गोमतीपुर पहुंचा. थाने के बरामदे में खड़े पतिपत्नी काफी परेशान थे. थाने वे आए तो थे, पर उन्हें यही आशंका हो रही थी कि उन का काम होगा भी या नहीं. गंगाधर की पत्नी अनामिका की गोद में एक छोटी बच्ची थी और 4 साल का एक बेटा गंगाधर की अंगुली पकड़े खड़ा था. वे जिस भूलाभाई चाल में रहते थे, वहां अपना गैरकानूनी धंधा यानी चोरी से शराब और गांजा बेचने वाला और दादागिरी करने वाला जयराम नाम का एक आदमी भी रहता था.

गंगाधर एक कपड़े की फैक्ट्री में नौकरी करता था. वह थाने में जयराम के खिलाफ शिकायत ले कर आया था. परंतु सामान्य गालीगलौज और मारपीट के मामले में पुलिस रिपोर्ट लिख तो लेती है, पर कोई खास काररवाई नहीं करती.

पुलिस के इस रवैए से गंगाधर परेशान हो उठा था. वह तो केवल यही चाहता था कि पुलिस उस जयराम दादा का कुछ बंदोबस्त कर दे. ज्यादा कुछ नहीं तो कम से कम उसे थाने बुला कर उस के सामने डांटफटकार दे, पर पुलिस ऐसा भी करने के मूड में नहीं लग रही थी. गंगाधर एक घंटे पहले भी थाने आया था. उस ने इंसपेक्टर को बताया था कि जयराम उसे और उस की पत्नी को धमकाता है और गालीगलौज करता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
₹ 399₹ 299
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
₹ 1239₹ 799
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...