Extramarital Affair : अकसर परिवारों में देखा गया है कि छोटीछोटी बातों को ले कर घर में झगड़ा हो जाया करता है. यही झगड़े कई बार किसी की मौत का कारण भी बन जाते हैं. ऐसे ही एक परिवार में हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है. यहां पति के अफेयर से तंग आ कर पत्नी ने अपनी जान दे दी. आखिर क्या सचमुच पति के अफेयर से परेशान हो कर पत्नी ने आत्महत्या की या इस के पीछे कोई और राज छिपा है? पूरा सच जानने के लिए पढ़िए यह खबर विस्तार से.
यह दर्दनाक घटना हरियाणा के गुरुग्राम के फाजिलपुर गांव से सामने आई है, जहां पति रूबेल के अफेयर से परेशान हो कर उस की पत्नी लवली सुल्ताना ने फांसी लगाकर जान दे दी. जब रूबेल घर पहुंचा तो पत्नी को फंदे से लटका देख हैरान रह गया. उस ने तुरंत पत्नी के शव को फंदे से उतारा और ऊपर से चादर डाल दी. इस के बाद रूबेल कई घंटों तक शव के पास बैठा रोता रहा और बारबार 'सौरी' कहता रहा.
आप को बता दें कि पश्चिम बंगाल में लवली की रूबेल से अरेंज मैरिज हुई थी. शादी के शुरुआती 2 साल तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन इस के बाद रूबेल का किसी अन्य महिला से अफेयर शुरू हो गया था. सोमवार को दोनों के बीच इसी बात को ले कर झगड़ा हुआ था. बताया जाता है कि लवली ने रूबेल के मोबाइल में एक महिला जो 2 बच्चों की मां है, के मैसेज देख लिए थे. जब उस ने रूबेल से इस बारे में पूछा तो वह झगड़ने लगा और गालियां देने लगा.






