Uttarakhand Crime News: 12 वर्षीय प्रिया घर के नजदीक बगीचे से अमरूद तोडऩे गई थी. उसी समय 20 वर्षीय राजीव भी वहां पहुंच गया. अकेले में चचेरी बहन प्रिया को देख कर उस की नीयत डोल गई. इस के बाद राजीव ने प्रिया के साथ न सिर्फ रेप किया, बल्कि दङ्क्षरदगी की ऐसी हदें भी लांघ दीं कि...

राजीव कश्यप और उस के सभी दोस्त कुंवारे थे. उन्हीं दोस्तों में से कुछ को अश्लील रील की फोटो और वीडियो देखने का शौक था. एक बार दोस्तों के सहारे उसे भी यह सब देखने का चस्का लगा तो वह उन सब का आदी हो गया. जिस के कारण वह हमेशा ही अश्लील सीन देखने को बेताब रहता था. गांवों में आज भी अधिकांश बुजुर्ग औरतें खेतों में खुले में ही शौच करना पंसद करती हैं. गांव में राजीव का घर ही ऐसे मोड़ पर था, जहां से हर रोज गांव की अनेक महिलाएं शौच करने जाती थीं.

 

20 वर्षीय राजीव के दिमाग में एक बार गंदगी पैदा हुई तो वह अपने घर के पास से निकलने वाली महिलाओं का पीछा करने लगा था, जिस के कारण वह बुरी लत में फंस गया. हालांकि प्रिया 12 साल की बच्ची थी. वह उस की चचेरी बहन भी थी, लेकिन उस के गलत विचारों के आगे रिश्ता भी कमजोर पडऩे लगा था. प्रिया सीधीसादी थी. दुनियादारी से उस का अभी कोई विशेष परिचय भी नहीं था, लेकिन राजीव अपने पवित्र रिश्तों को भूल चुका था.

राजीव जानता था कि उस की चाची सुबह ही काम करने निकल जाती है. उस का चाचा पहले ही जेल जा चुका था. देवेंद्र के चारों बच्चे स्कूल चले जाते थे. स्कूल से लौटने के बाद मंजू के चारों बच्चे ही घर पर अकेले रहते थे. उसी दौरान राजीव बच्चों के साथ आ कर टाइम पास करने लगा था. उसी दौरान प्रिया को देखते ही उस की नीयत खराब हो गई थी. अपनी बहन पर नीयत खराब होते ही वह उस के पीछे पड़ गया. फिर वह मौके की तलाश में जुट गया. वह उस की हरकतों पर नजर रखने लगा था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
₹ 399₹ 249
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
₹ 1239₹ 699
सब्सक्राइब करें

बुकलेट की सुपर डील!

(डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन + बुकलेट!)
₹ 1514₹ 899
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...