Bollywood News : कंगना रनौत एक अच्छी एक्ट्रैस होने के साथसाथ निडर, बेबाक और जुझारू महिला हैं. उन के शब्दबाणों से घायल शिवसेना के नेता इतने विचलित हुए कि उन्हें अपशब्द तो कहे ही, साथ ही ठाकरे सरकार ने बदला लेने के लिए अपनी पावर का गलत इस्तेमाल कर के उन का 48 करोड़ का औफिस भी गिरा दिया. लेकिन कंगना...
16 साल की उम्र में घर छोड़ देने वाली कंगना रनौत मुंबई आ कर यूं ही इतनी बड़ी एक्ट्रेस नहीं बन गईं. इस के लिए उन्होंने कई साल अभावों में गुजारे. दिल्ली में मौडलिंग और थिएटर के नाटकों में हिस्सा ले कर गुजरबसर की. जब लगा दिल्ली में भविष्य नहीं है तो उन्होंने मुंबई की राह पकड़ी. वहां उन्होंने मौडलिंग करते हुए आशा चंद्रा के ड्रामा स्कूल में प्रशिक्षण लिया. इस के बाद कंगना के सामने कांटों भरी राह थी, जिस पर चलते हुए उन्होंने फिल्मी दुनिया के सैकड़ों रंग देखे, जिन में ज्यादातर बदरंग थे. अंतत: अभावों में रह कर भी उन्हें अपने टैलेंट के बूते पर फिल्म मिली और वह हीरोइन बन गईं.
उन की पहली फिल्म थी ‘वो लम्हे’ जिस में उन के अपोजिट थे शाइनी आहूजा. कंगना की दूसरी फिल्म थी ‘गैंगस्टर’ जो भट्ट कैंप ने बनाई थी, जिस में हीरो थे इमरान हाशमी और शाइनी आहूजा. सन 2006 में आई इन दोनों ही फिल्मों के लिए कंगना को जी सिने और फिल्मफेयर के बेस्ट फीमेल डेब्यू अवार्ड मिले. इस के बाद कंगना को फिल्म इंडस्ट्री में पहचाना भी जाने लगा और उन्हें काम भी मिलने लगा. प्रियंका चोपड़ा अभिनीत मधुर भंडारकर की फिल्म ‘फैशन’ में कंगना को दिल्ली की एक मौडल गीतांजलि नागपाल की भूमिका निभाने को मिली, जिस की ड्रग्स की वजह से मौत हो गई थी.