Love Story in Hindi : एक ही गांव के रहने वाली प्रतिमा और सुनील कुमार गोस्वामी एक ही कोर्ट में वकील थे, इसलिए दोनों को एकदूसरे से बेपनाह मोहब्बत थी. दोनों की किसी और से शादी जरूर हो गई, लेकिन उन की मोहब्बत जारी रही. अपनी मोहब्बत को जीवित रखने के लिए प्रतिमा ने एक ऐसा खौफनाक फैसला लिया कि...

सरकारी टीचर अमरेंद्र कुमार अपनी मोटरसाइकिल से पटना के फतुहा के दनियावां में घनश्याम से मिलने जा रहे थे. घनश्याम से इन्होंने 55 लाख रुपए में एक प्लौट खरीदा था, जिस के 51 लाख रुपए वह पहले ही दे चुके थे और बाकी के 4 लाख रुपए देने उन्हें जा रहे थे. आगेआगे स्कूटी से उन की पत्नी प्रतिमा देवी बेटी प्रिया के साथ चल रही थी तो पीछेपीछे अमरेंद्र थे. दोनों गाडि़यों के बीच में कुल 50-60 मीटर का फासला था. अमरेंद्र जैसे ही बख्तियारपुर के नारायना छपाक वाटर पार्क के पास पहुंचे, अचानक उन की बाइक के सामने एक बाइक आ कर रुकी, जिस पर 2 युवक सवार थे. अचानक बाइक के सामने आ जाने से उन्हें ब्रेक लगाना पड़ा और वह गिरतेगिरते बचे.

अभी वह कुछ समझ पाते कि बाइक पर पीछे सवार युवक ने निशाना बना कर उन पर गोलियां दाग दीं. उन के सिर में एक गोली जा धंसी और दूसरी सीने में. गोली लगते ही अमरेंद्र बाइक से लहराते हुए जमीन पर गिर पड़े. भीड़भाड़ वाला इलाका था. गोली की आवाज सुन कर लोग इधरउधर भागने लगे थे. इसी का फायदा उठा कर बाइक सवार बदमाश वहां से फरार हो गए. बदमाशों के भागते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई थी. कुछ दूर आगे निकल आई पत्नी प्रतिमा ने जब पीछे मुड़ कर देखा तो दूरदूर तक अमरेंद्र दिखाई नहीं दिए. यह देख कर प्रतिमा ने बेटी से वापस लौटने को कहा. वापस लौटते समय जैसे ही कुछ दूर आगे बढ़ी तो एक जगह उसे भारी भीड़ नजर आई. भीड़ देख कर प्रतिमा के मन में न जाने क्यों आशंका के बादल उमड़े.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
₹ 399₹ 299
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
₹ 1239₹ 799
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...