Film: बौलीवुड के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट और उस की दूसरी पत्नी श्वेतांबरी सोनी और कई अन्य लोगों को उदयपुर पुलिस ने 30 करोड़ रुपए की ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह ठगी उन्होंने जानेमाने डौक्टर और इंदिरा आईवीएफ चेन के फाउंडर डा. अजय मुर्डिया को एक झांसे में ले कर की. आखिर ठगी का शिकार बने डा. अजय मुर्डिया किस तरह आरोपियों के जाल में फंसे? पढ़ें, यह चौंकाने वाली कहानी.
उदयपुर शहर में स्थित इंदिरा आईवीएफ हौस्पिटल के मालिक डा. अजय मुर्डिया पिछले कई दिनों से परेशान थे. यह परेशानी उन को चैन से बैठने नहीं दे रही थी. इस की वजह यह थी कि उन के साथ 30 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की गई थी. यह धोखाधड़ी करने वाले बौलीवुड के बड़े लोग थे. डा. अजय ने पुलिस में जा कर रिपोर्ट दर्ज कराने का मन बनाया.

डा. अजय एक हस्ती थी. मगर वह दिवंगत पत्नी डा. इंदिरा पर बायोपिक बनवाने के चक्कर में ठगी और धोखाधड़ी का शिकार हो गए थे. 8 नवंबर, 2025 को डा. अजय उदयपुर जिले के एसपी योगेश गोयल से मिले और अपने साथ हुई धोखाधड़ी के बारे में उन्हें बताया.
एसपी योगेश गोयल ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा, ''डौक्टर साहब, आप अपने क्षेत्र के भुपालपुरा थाने पर जा कर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करा दें. बाकी काम हम पर छोड़ दो, आरोपी चाहे कितने भी बड़े ओर ताकतवर क्यों न हों, बचेंगे नहीं.’’
''ठीक है साहब, मैं थाने जा कर रिपोर्ट दर्ज करवा देता हूं.’’ कहने के साथ डा. अजय उदयपुर के भुपालपुरा थाने गए और एसएचओ आदर्श कुमार को तहरीर देते हुए अपने साथ की गई 30 करोड़ रुपए की ठगी की कहानी बता दी. डा. अजय की तहरीर पर थाने में 8 नवंबर, 2025 को बौलीवुड फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट और उस की पत्नी श्वेतांबरी सोनी, बेटी कृष्णा समेत 8 लोगों के खिलाफ 30 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कर ली गई.






