Haryana Crime News: पानीपत में 4 बच्चों की हत्या के आरोप में पकड़ी गई पूनम के निशाने पर वे बच्चे होते थे, जो उस के बच्चों से ज्यादा सुंदर दिखते थे. एमए बीएड पास किलर मौम द्वारा की गईं 3 हत्याओं का किसी को शक नहीं हुआ, लेकिन चौथे बच्चे की हत्या के बाद वह इस तरह शक के दायरे में आई कि...
पानीपत के एक गांव में शादी का माहौल था, दिसंबर 2025 महीने की पहली तारीख थी. सभी शादी के जश्न में डूबे हुए थे. यह शादी पूनम के मायके में थी, इसलिए वह भी इस शादी में आई हुई थी. फेमिली में लोगों के बीच वह काफी चर्चा में थी. कारण, वह अपनी सुंदरता, चपलता और चंचलता से सब का बरबस ध्यान खींच रही थी. वैसे भी फेमिली के लोगों से वह कई सालों बाद मिली थी.
घर में चहलपहल का माहौल था. विवाह की रस्में निभाई जा रही थीं. रात होने को आई थी. घर के लोगों को रात के भोजन के लिए बुलाया जाने लगा था. इसी बीच उस की भाभी राखी ने पूछा, ''पूनम, तुम ने विधि को देखा है क्या?’’ विधि 6 साल की बच्ची थी.
''नहीं तो भाभी! क्यों, क्या हुआ?’’ पूनम अनजान बनती हुई बोली.
''कुछ नहीं, काफी देर से दिखाई नहीं पड़ रही है. सुबह का खाना खाया है, भूखी होगी!’’ राखी चिंता से बोली.
''आ जाएगी. इधर ही कहीं खेल रही होगी बच्चों के साथ.’’ पूनम बोली.
''अरे नहीं पूनम, बहुत टाइम हो गया है. इतनी देर तक मेरे बगैर नहीं रहती है, उसे ढूंढना होगा!’’ चिंता जताती हुई राखी भाभी बोली.






