कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दिन पूरे होने पर सरकारी अस्पताल में किरण की मुफ्त में डिलीवरी हो गई. पर वहां भी वह कितने दिन रहती. वहां से उसे छुट्टी दे दी गई. तब उस ने कहा, ‘‘मेरा इस दुनिया में कोई नहीं है. मुझे यहां रहने दो, बदले में आप लोग जो कहेंगे, मैं वह काम करूंगी.’’

पर उन्होंने मना कर दिया. एक छोटे से जीव को ले कर एक अन्य जिम्मेदारी के साथ किरण एक बार फिर सड़क पर आ गई. उस का हृदय संवेदना से भर गया था कि इतनी बड़ी दुनिया में क्या उस का कोई नहीं है. इधरउधर भटकते हुए दिन बीत रहे थे. अब किरण को अपने साथ उस नन्हे जीव का भी पेट भरना था.

इधर 3 दिनों से किरण को काफी कमजोरी महसूस हो रही थी. हलकाहलका बुखार भी लग रहा था. पर बिना सड़क पर खड़े हुए काम नहीं चलने वाला था. बैठेबैठे तो कुछ मिलने वाला नहीं था. यह सोच कर उस दिन वह सिग्नल पर पहुंची, जहां उस की मुलाकात कविता से हो गई.

अपनी दुख भरी कहानी सुनाते हुए उस की आंखें नम हो चुकी थीं तो आवाज भर्रा गई थी.

दुपट्टे से नम आंखों को पोंछते हुए किरण ने आगे कहा, ‘‘दीदीजी, मेरे साथ यह बुरा काम कर के वह तो भाग निकला, पर मैं इसे कहां फेंकूं? कुछ भी हो, 9 महीने मैं ने इसे अपनी कोख में रखा है. मुझे जो मिला, उस में से अपना पेट काट कर इसे खिलायापिलाया है. क्या सड़क पर मारीमारी फिर रही औरत की इज्जत इज्जत नहीं होती? लोग उसे क्यों बुरी नजरों से देखते हैं? कभीकभी तो मुझे लगता है, मेरे बाप ने मुझे जहां बेचा था, मैं वहीं रही होती तो ठीक रहता. कम से कम शरीर बेचने का पैसा तो मिलता. मुझे इस तरह दरदर की ठोकर तो न खानी पड़ती. दीदी, मैं कुछ गलत तो नहीं कह रही?’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...